महंगाई डायन खाए जात है…

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

महंगाई की मार, जरूरी वस्तुओं के बढ़े दाम!

रोजाना की जरूरतों पर पड़ा GST का भार!

दाल-चावल से लेकर इलाज तक हुआ महंगा

जीएसटी के शिकंजे में पेंसिल, शार्पनर और चम्मच भी!

महंगाई के मार के बीच जीएसटी की बढ़ी दरों ने… आम आदमी की जेब को और ढ़िला कर दिया है… कांग्रेस ने इस लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है… लेकिनसवाल यह है कि महंगाई की मार झेल रही जनता पर यह अतिरिक्त बोझ क्यों डाल दिया गया… आज सी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं…

दाल, चावल, अनाज, दही-लस्सी से लेकर अस्पतालों में इलाज के लिए अब लोगों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे… जरूरत की तमाम वस्तुओं पर सरकार ने जीएसटी की दरें बढ़ा दी हैं… सरकार ने कई वस्तुओं को पहली बार जीएसटी के दायरे में लाया है…जिससे  इन वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं…एक रिपोर्ट देखिए

जीएसटी की मार, जरूरी वस्तुओं के बढ़े दाम!

दाल – चावल, अनाज, दही – लस्सी हुई महंगी

अस्पतालों में इलाज, पर भी बढ़ी जीएसटी!

शिकंजे में ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल, शार्पनर और चम्मच भी।

एलईडी लाइट्स और लैंप की रोशनी भी महंगी!

महंगाई की कसावट ने गुड़, शहद, दही-लस्सी की मिठास कम कर दी है… दाल, चावल, आनाज से अस्पतालों के इलाज तक को महंगाई की नई खेप ने नहीं छोड़ा है… ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल, शार्पनर, चम्मच भी इसके शिकंजे में हैं… सोमवार से सभी की कीमतें 5-18 फीसदी तक बढ़ गईं हैं… कारोबारियों का कहना है कि जीएसीटी की नई दरों को थोक के साथ इसका सीधा असर खुदरा बाजार पर भी पड़ा है…

https://youtu.be/dspM2GqWjuo