ईडी दफ्तर में सोनिया, ED के सवाल और सोनिया के जवाब!

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

आज नेशनल हेरॉल्ड केस में सोनिया गांधी की पेशी हुई… इस पेशी को लेकर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा दिखा… कांग्रेस ने सड़क पर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया… ईडी के पूछताछ का विरोध करती दिखी… प्रदर्शनकारियों को पुलिस में हिरासत में लिया… वहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को एक संजीदा भारतीय होने के प्रमाण के रुप में प्रदर्शनकारियों को रोकने की बात कही… लेकिन सवाल यह है कि अगर नेशनल हेरॉल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है तो ईडी के पूछ-ताछ पर यह बवाल क्यों?… अगर ईडी इस मामले में सोनिया गांधी के जवाबों से संतुष्ट हो जाती है तो मामला वैसे ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा…फिर संसद से सड़क तक प्रदर्शन करने की जरुरत क्या है ?… आज इसी मुद्दे पर हम करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं…?

https://youtu.be/ng8U5KKrGz0