भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत हर्षपुर, हर्षपुर में लाखों रुपए का हुआ फर्जी भुगतान | JAN MUDDA |

JAN MUDDA

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत हर्षपुर ! हर्षपुर में लाखों रुपए का हुआ फर्जी भुगतान! नहीं मिल रहा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पीएम आवास योजना की दुहाई देती बेबस ग्राम पंचायत यूं तो सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में करीब करीब सत्ताधारी नेता बात करते रहते हैं… और उनसे लाभान्वित होने वाले लोगों के बारे में बता कर अपनी पीठ थपथपाते हैं… लेकिन यूपी के ललितपुर जिले में एक ऐसा गांव हैं… जहां के बहुत से पात्रों को आज भी पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है…जी हां हम बात कर रहे हैं… ललितपुर जिले के ब्लाक जखौरा की ग्राम पंचायत हर्षपुर की…जहां आज भी बहुतेरे ग्रामीण पीएम आवास योजना की राह देख रहे हैं… लेकिन लोगों को पीएम आवास नसीब नहीं हुआ है…जो सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हैं…वांस्तव में सरकारी हुक्मरानों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बनी यह पंचायत… आज भी विकास का राह ढ़ूंढ रही है… लेकिन विकास कागजो में हो रहा है… आपको बता दें लगभग 5000 की आबादी वाली ग्राम पंचायत हर्षपुर में लगभग 20 मजरे है… जहां ग्रामीण आज भी पीएम आवास योजना ही नहीं स्वच्छ भारत योजना, शौचालय की व्यवस्था और सड़क योजनाओं की राह देख रहे हैं… ग्रामीणों ने बताया जनसूचना के माध्यम से पता चला है कि लाखों रुपए का फर्जी भुगतान एक ही फर्म के नाम किया गया है….. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गांव का विकास ऐसे होगा तो विकास खुद ही शर्म से पानी-पानी हो जाएगा… | NEWS HOUR |

https://youtu.be/m_z1uuyLpKc