कमलनाथ के सर्वे में फेल या पास, सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी | NEWS HOUR |

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

कमलनाथ के सर्वे में फेल या पास! सर्वे से कांग्रेस विधायकों में बेचैनी सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग में फिसड्डी हुए साबित एग्जाम में फेल हुए कांग्रेस प्रवक्ता कमलनाथ की परीक्षा में फेल हुई मीडिया कमेटी उपाध्यक्षों को पासिंग मार्क्स भी नहीं मिले विधायकों की स्थिति भी डांवाडोल सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी कांग्रेस के सर्वे पर बीजेपी ने ली चुटकी बोले गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ‘टेस्ट हो जाए तो कमलनाथ भी जाएंगे फेल’ ‘पूरी कांग्रेस की यही स्थिति है’ मध्यप्रदेश में हाल ही में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं…अब अगले साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होना हैं…ऐसे में सियासी दलों ने तैयारी तेज कर दी है…चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों का सर्वे कराया है…जिसमें कई विधायक कामकाज में फेल साबित हुए हें…ऐसे में आने वाले चुनाव से पहले ये विधायक अपना परफॉरमेंस सुधारने में जुट गए हैं…इसे लेकर सियासत तेज हो गई है…बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है..किस तरह आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं..देखिए एक रिपोर्ट…

https://youtu.be/5lAwvyJ4mj0