अधीर की फिसली ज़ुबान, बरपा हंगामा! महामहिम पर अधीर की अभद्र टिप्पणी संसद में लगे नारे, अधीर से माफ़ी की मांग लपेटे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी! संसद में स्मृति – सोनिया की नोक झोंक बीजेपी ने कांग्रेस को बताया महिला विरोधी। संसद में हंगामा हो गया… माननीय हंगामा बरपा रहे थे.. संसद में.खूब चिल पो मचा रहे थे… इस्तीफे और माफी की मांग चल रहा ही थी… निशाने पर कॉग्रेस संसद अधीर रंजन चौधरी थे… पता चला कि इनकी जुबल फिसल गई थी… और फिसल कर नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर जा गिरी थी… साहब ने महामहिम पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी… कहना चाहते थे राष्ट्रपति लेकिन जुबान ने दगा दे दिया… और जाने अनजाने वह कह बैठे जो नहीं कहना था… फिर क्या था… बवाल मचना था और मचा…राष्ट्रपति के अपमान के साथ साथ महिला सम्मान कि बात आ गई… और देश की सर्वोच्च संसद सब्जी मंडी में तब्दील हो गई… सदन में चर्चा की जगह नारे लगने लगे… अधीर रंजन चौधरी से माफ़ी की मांग होने लगी और सोनिया गांधी से इस्तीफा मांगा जाने लगा… हंगामा होता देख सोनिया गांधी रमा देवी के पास पहुंची… और मामला शांत करने की कोशिश भी.. यह देख अपने प्रचंड रूप में आई स्मृति ईरानी से सोनिया गांधी की तीखी नोक झोंक हो गई… जिस पर सोनिया जी की इटली वाली अंग्रेजी निकल आईं… और स्मृति ईरानी को डांट ते हुए बोली | NEWS HOUR |