जिला पंचायत चुनाव को लेकर जारी है हंगामा, पीसी शर्मा ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

जिला पंचायत चुनाव को लेकर जारी है हंगामा

दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा हंगामा

पीसी शर्मा ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

खरीद-फरोख्त के आरोपों को बीजेपी ने किया खारिज

कांग्रेस पर लगाया छवि खराब करने का आरोप

भोपाल जिला पंचायत चुनाव की कराएयेंगे जांच-पीसी शर्मा

छिंदवाड़ा में कांग्रेस जीती,क्या वहां रामराज्य है-भूपेन्द्र सिंह

पीसी शर्मा ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

खरीद-फरोख्त के आरोपों को बीजेपी ने किया खारिज

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वैसे तो गैर राजनीतिक सिंबल पर हुए हैं…लेकिन  चुनाव के दौरान जमकर राजनीति हुई … जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में सबसे अधिक हंगामा हुआ… कांग्रेस ने इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सदस्यों की खरीद फरोख्त करने का आरोप बीजेपी पर मढ़ दिया…वहीं बीजेपी ने जनपद सदस्यों की खरीद फरोख्त करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे बीजेपी की छवि खराब करने की कोशिश बताया है…इसपर दूसरे दिन भी लगातार किस तरह हंगामा हो रहा है आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे है…देखिए एक रिपोर्ट…

पंचायत चुनाव में सबसे अधिक हंगामा भोपाल जिला पंचायत चुनाव के दौरान  देखने को मिला …इस दौरान दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गए थे … अब कांग्रेस ने कहा है कि वह भोपाल जिला पंचायत चुनाव की जांच कराएगी .. साथ ही इस मुद्दे पर कोर्ट भी जाएगी … कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा नियमों के विरुद्ध टेंडर वोट कैसे डाले गए …कांग्रेस इसकी जांच कराएंगी …कांग्रेस ने टेंडर वोट डालने के साथ ही आरोप लगाया कि सदस्यों को बीजेपी ने एक एक  करोड़ रुपए दिए थे …बीजेपी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा भोपाल में भाजपा की शानदार जीत दर्ज हुई है और सदस्यों का भी भाजपा को अच्छा जनसमर्थन मिला …कांग्रेस के पास वोट नहीं थे … कांग्रेस यह चाहते थे कि किसी भी तरीके से यह मतदान ना होने पाए जो भाजपा के वोट हैं .. वो ना डालने पाए और कांग्रेस के वोट डल जाए .. इसलिए कांग्रेस के बड़े.बड़े नेता गाड़ियों में सदस्यों को खींच रहे थे

बीजेपी हमेशा धनबल के दम पर चुनाव जीतती है…यह कहना है पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को…आइये सुनते हैं क्या कहते हैं पीसी शर्मा

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा  कांग्रेस आरोप तो हमेशा लगाती है सभी लोग जानते हैं … जहां कांग्रेस के लोग जीत जाते हैं …वहां आरोप नहीं लगता है… छिंदवाड़ा में जीते जिला पंचायत का त्यौहार हार्सट्रेंडिंग का आरोप नहीं लगा है … वहां राम राज्य आ गया …और उसी के बल पर जीत गए … बीजेपी समर्थक सदस्यों को बंदी बना लिया था … लेकिन तीनों को बंदी बनाकर के अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बना लिया है…

https://youtu.be/NWpsaKrzI5Q