कमलनाथ निकालेंगे तिरंगा सम्मान पदयात्रा 9 अगस्त को होगी पदयात्रा की शुरुआत टंट्या मामा और परशुराम की पूजा कर करेंगे शुरूआत सीनियर लीडर होंगे कार्यक्रम के गेस्ट दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया भी होंगे यात्रा में शामिल आजादी की लड़ाई में 9 अगस्त का है खासा महत्व 9 अगस्त को ही गांधी जी ने किया था अगस्त क्रांति का एलान 9 अगस्त को आदिवासी दिवस भी मनाया जाता है कमलनाथ क्या बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे अंतिम लड़ाई पदयात्रा को लेकर बीजेपी ने बोला हमला कहा कांग्रेस को तिरंगे के सम्मान से कोई सरोकार नहीं ‘पीएम मोदी ने की जनजातीय गौरव दिवस मनाने की प्रथा शुरू’
पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के बाद अब कांग्रेस भी तिरंगा सम्मान पदयात्रा निकालेगी….पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 अगस्त को टंट्या भील की जन्म्स्थली पातालपानी से यात्रा की शुरूआत करेंगे….इसे लेकर सियासत शुरु…बीजेपी ने साधा निशाना …किस तरह कमलनाथ की पदयात्रा पर सियासी बयानबाजी हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…
मिशन 2023 को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है …. नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीते के बाद मध्य प्रदेश की हवा का रुख समझ चुकी है … अब हवा के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस जमीन पर उतरने की भी तैयारी में है…कांग्रेस की यही प्लानिंग 2023 में उसे सत्ता वापसी करवा पाएगी या नही देखने वाली बात होगी…दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा … इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और दोनों पूव सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी भी सड़क पर देखने को मिलेगी … कांग्रेस प्रदेश के सभी के जिलो में 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी … इसकी शुरुआत 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस से होगी …पदयात्रा का समापन 15 अगस्त को होगा… कांग्रेस की यह पदयात्रा सात दिनों तक चलेगी …दरअसल साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना हैं…ऐसे में सभी सियासी दल प्रदेश के आदिवासियों को साधने की कोशिशों में जुटे हैं…यही वजह है कि कमलनाथ भी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर अपनी पदयात्रा प्रारंभ कर रहे हैं…