केमिकल प्लांट से ग्रामीण परेशान ड्रेन के जरिए छोड़ा जा रहा जहर किसानों के खेत हो रहे बंजर काल के गाल में समा रहे जानवर गड्ढों में इकट्ठा हो रहा कैमिकल प्रशासन ने साधी चुप्पी केमिकल प्लांट प्रबंधक को नहीं कोई डर नहीं हो रही कोई कार्रवाई शहडोल में एक केमिकल प्लांट खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है..दरअसल प्लांट से रात के अंधेरे में खतरनाक केमिकल छोड़ा जाता है..जो अपने रास्ते में आने वाले पेड़ पौधों को बुरी तरह से नष्ट कर देता है..और सड़क किनारे गड्ढों में इकट्ठा हो जाता है..बता दें कि केमिकल प्लांट प्रबंधक पर चोरी के कोयले से प्लांट का संचालन करने पर कार्रवाई की जा चुकी है..पहले भी राजस्व की भूमि पर कब्जा किया था..जिसे प्रशासन ने गिरवा दिया था..लेकिन बावजूद इसके इस फैक्ट्री या उसके प्रबंधक में किसी तरह का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है..नगर परिषद की भूमि पर केमिकल प्लांट से निकले हुए अवशेषों को डाला जा रहा है..जिसे खा कर कई जानवर काल के गाल में समा चुके हैं..ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार केमिकल फैलाने,दूसरों का नुकसान करने और जानवरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत इन्हें किसने दी..