मंहगाई और बेरोजगारी पर हल्लाबोल!
महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्लाबोल!
हिरासत में राहुल समेत कई कांग्रेसी सांसद
धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी!
राहुल ने कहा- लोकतंत्र ख़त्म कर रही है सरकार
कांग्रेस ने महंगाई को लेकर आज देश व्यापीप्रदर्शन किया है…महंगाई और बेरोजगारी खिलाफ किए गए इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई सांसदों को गिरफ्तार किया गया है… ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाया है… क्या वास्तव में सरकार तानाशाह हो गई है… और आमजन की परेशानियों को नज़र अंदाज़ कर रही है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं… मंहगाई और बेराजगारी पर हल्ला- बोल
कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ देशभर में हल्लाबोला है… कांग्रेस के कई सांसद विजय चौक पर धरने पर बैठे… दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया… राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे… लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया… और राहुल गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया… पुलिस ने कांग्रेस को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी… इस इलाके में धारा 144 लागू है…. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, सभी सांसद महंगाई के मुद्दे को उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन जा रहे थे… लेकिन हमें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है… हमारा काम जनता के मुद्दों को उठाने का है… कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है… कुछ के साथ मारपीट भी हुई… आइए सबसे पहले राहुल गांधी ने मार्च से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की… क्या कुछ कहा पहले सुन लेते हैं…