प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में बढ़ते धर्म परिवर्तन के मामलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर घर वापसी अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है .. बताया जा रहा है कि ये अभियान शुरुआत में प्रदेश के 9 जिलों में चलाया जाएगा ण्ण्ण् इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने कमान संभाली है … बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने इस अभियान को शून्य प्रतिशत धर्मांतरण शत प्रतिशत घर वापसी नारा दिया है …विश्व हिन्दू परिषद ने घर वापसी के लिए भोपाल … सीहोर , बैतूल, रायसेन , गुना, अशोक नगर, शिवपुरी , ग्वालियर और मुरैना की उन तहसीलों का चयन किया है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है …इन लोगों के बीच जाकर विहिप उन्हें बताएगी कि तीन चार पीढ़ी पहले उनके पूर्वजों ने किसी वजह से धर्म परिवर्तन कर लिया था। लेकिन मूल रूप से तो वे हिंदू ही हैं .. उन्हें धीरे धीरे सामाजिक परंपराओं से जोड़ा जाएगा और उसके बाद घर वापसी होगी ..आरजीपीवी परिसर में चल रहे विहिप के प्रांत संगठन मंत्रियों के वर्ग में देश भर में घर वापसी अभियान चलाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया .. बता दें विश्व हिन्दू परिषद का शिविर 7 अगस्त तक चलेगा .. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी इस शिविर में शामिल हो चुके हैं … तब भागवत ने विहिप पदाधिकारियों से धर्मांतरण रोकने और घर वापसी करने के साथ सामाजिक समरसता से जुड़े सेवाकार्य प्रारंभ करने की बात कही थी