नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है… सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया… त्यागी ने फ्लैट में जाने के लिए सोसाइटी के बेसमेंट से सीढ़ी बनवा रखी थी… टीम ने उसे भी तोड़ दिया है… त्यागी की गिरफ्तारी के लिए STF और पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं… उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है… उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया गया है… नोएडा के भंगेल मार्केट में त्यागी की 40 दुकानें और धर्मकांटा है… इनमें से 6 ढहाई जाएंगी… बाकी पर भी कार्रवाई की तैयारी है… वहीं श्रीकांत त्यागी को सरकार के एक वर्तमान मंत्री और एक पूर्व मंत्री का संरक्षण मिला था… उसे गाजियाबाद से सिक्योरिटी मिली थी… तब DM ऋतु माहेश्वरी थीं… वहीं सीएम योगी ने पूछा है कि त्यागी को बीजेपी में जॉइनिंग किसने कराया है… इस दौरान उन्होंने मामले का ब्यौरा लिया… अब इस मामले में गृह विभाग ने पश्चिम के कई जिलों में अलर्ट किया हैं… एसटीएफ की कई टीमें मामले की जांच में झोंकी गई है…