आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है…ज्योतिषियों की मानें तो आज से ही भद्राकाल भी शुरू हो चुका है… पूर्णिमा तिथि 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो गई है… भद्रा रात 8 बजकर 53 मिनट पर समाप्त होगा… 11 अगस्त को भद्रा समाप्त होने पर रात 8 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 49 मिनट तक राखी बांध सकते हैं… लेकिन हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद राखी बांधना वर्जित है… इस कारण से कुछ लोग 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाएंगे… हालांकि रक्षाबंधन के त्योहार की रौनक हर तरफ छाई हुई है…. कई राज्यों में सभी बड़े बाजारों में लोगों की भीड़, दुकानदारों का उत्साह भी देखते ही बन रहा है… दरअसल, बीते दो सालों तक कोरोना के साये के चलते रक्षाबंधन प्रतिबंधों और सावधानी के बीच मना…. संक्रमण बढ़ने का बुरा असर राखी के कारोबार पर दिखाई दिया. लेकिन इस बार यह उद्योग लंबी छलांग लगाने को तैयार है….आइये हम आपको बताते है विभिन्न राज्यों की तैयारियों के बारे में….