इंदौर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई हैं… जिले के कई अस्पताल ऐसे हैं जहां पर्याप्त उपचार के इंतजाम नहीं है… हम बात कर रहे हैं बेटमा के एकमात्र सरकारी अस्पताल की… जो भगवान भरोसे चल रहा है… यहां ना तो डॉक्टर समय पर आतें है और ना ही एंबुलेंस… एक्स.रे के साथ सोनोग्राफी की सुविधा है… बेटमा क्षेत्र के 65 गांव के मरीज अपना इलाज कराने के लिए इसी अस्पताल पर निर्भर रहते हैं… यहां डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई… आपको बता दें कि बुधवार को एक महिला हादसे का शिकार हो गई थी… जिसे बेटमा के अस्पताल लेकर आए तो ड्यूटी पर कोई डॉक्टर नहीं था.. जिसके चलते इलाज के आभाव में महिला की मौत हो गई… वहीं इस मामले में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने लापरवाह डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की है…