पुरानी बिल्डिंग के कमरों में भूसा, नई बिल्डिंग के छत से टपकता है पानी | JAN MUDDA |

JAN MUDDA

अशोकनगर से महज 15 किमी की दूरी पर रिजोदा ग्राम पंचायत में एक हायर सेकेंडरी स्कूल है… जो स्कूल कम खंडहर ज्यादा नज़र आता है… इस विद्यालय मे 9 शिक्षक है… ग्रामीणों का कहना है 9 शिक्षकों में से कोई शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते… और जब शिक्षकों से पूछते है कि वे बच्चों को क्या पढाते हैं तो शिक्षक उन पर भड़क जाते हैं…. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को 2 का पहाड़ा तक नहीं आता है…लाचार  ग्रामीणों का कहना है कि हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण…. हम अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नहीं भेज सकते… हमें मजबूरन सरकारी विद्यालय में बच्चों को भेजना पड़ता है… यहां पर हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा  नहीं  मिल पा रही…ग्रामीणों  का आरोप है कि विद्यालय में अक्सर शिक्षक लूडो खेलते नजर आते हैं… विद्यालय में शौचालय नहीं है…छात्र बाहर खुले में शौच करने के लिए मजबूर है… वहीं स्कूल की पुरानी विल्डिंग के कुछ कमरों में भूसा भरा है…  नई बिल्डिंग में दो कमरे हैं…. जिसमें 1 से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं… जो बरसात के दिनों में टपकती है…