मध्यप्रदेश 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उठा भगवान राम के मुद्दे पर सियासत गरमा रही है… भगवान राम हमेशा से ही पार्टियों के लिए चुनावी मुद्दा रहे हैं … मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना हैं …और चुनाव से पहले राम पर सियासत फिर से शुरू हो गई है …प्रदेश में भगवान श्रीराम के चरण कमल जहां जहां पड़े थे…वहां वहां राम वन गमन पथ बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है…जल्द ही निर्माण का काम शुरु होगा…लेकिन राम वन गमन पथ को इसे लेकर मध्यप्रदेश में श्रेय लेन की राजनीति हो रही है…कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एमपी में रामवन गमन पथ का श्रेय ले रहे हैं …ऐसे में सियासत गर्मा गई है… कांग्रेस के श्रेय लेने के सवाल पर एमपी की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने निशाना साधा है… उन्होंने कहा ये वही कांग्रेस है जिसने शपथ पत्र दायर कर भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाए थे….रामवन गमन पथ हमारा सपना है… और इसे हम ही पूरा करेंगे …काम जल्द पूरा करने के लिए न्यास कमेटी गठित की जाएगी… बता दें सरकार ने जल्द राम वन गमन पथ का काम शुरू हो जाएगा… इसके लिए धनराशि का भी प्रबंध कर लिया गया है … परियोजना में यात्रियों की सुविधा पर फोकस रखा जाएगा … 300 करोड़ की शुरुआती परियोजना के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत राशि देगी जबकि राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत राशि का योगदान दिया जाएगा …वहीं इस बयान के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष नरेन्द्र सलूजा ने पलटवार किया है… उन्होंने कहा …रामवन पथ गमन का प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार ने बनाया था…कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया था…बीजेपी राम के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करती है