करंजी रेलवे स्टेशन की कॉलोनियों का हाल, 1962 में तैयार हुआ था करंजी रेलवे स्टेशन | JAN MUDDA |

JAN MUDDA मुख्य पृष्ठ राज्य

जन मुद्दे में आपका स्वागत है… मैं हूं… हर्षिता सिंह…अविभाजित सरगुजा जिले के दौरान सूरजपुर मे सन 1962 मे करंजी रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया… उस दौरान अंबिकापुरवासियों को भी यात्री ट्रेन मे सफर करने के लिए सूरजपुर के करंजी तक आना पङता था… जहां 60 साल पहले करंजी रेलवे स्टेशन और उसके कर्मचारियो के लिए बनी कॉलोनी के कारण सैकङो पंचायतों की विकास की राह खुल गई थी… लेकिन छह दशक बीतने के बाद… आज करंजी रेलवे स्टेशन की कॉलोनी, विरान और मकान, खंडहर मे तब्दील हो गए… लेकिन रेलवे कर्मचारी इसी वीरान और खंडहर मकानों में बदहाली कि जिंदगी बिताने को मजबूर है… आखिर क्यों?… इसके लिए जिम्मेदार कौन है?… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं जन मुद्दा…