दिल्ली में AAP बनाम BJP, BJP की मांग…सिसोदिया को करो बर्ख़ास्त | SPECIAL REPORT |

मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है… जहां एक ओर आम आदमी पार्टी ने सीबीआई छापे के खिलाफ बीजेपी हेडक्वार्टर का घेराव किया…वहीं बीजेपी ने शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया है…एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी से पूछ रही है कि… सीबीआई जांच में क्या मिला… वहीं बीजेपी शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार पर सिसोदिया को बर्ख़ास्त करने का मांग कर रही है… ऐसे में सवाल उठता है कि जब शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है… तो बीजेपी सिसोदिया की बर्ख़ास्तगी के लिए इतनी उतावली क्यों हैं?… साथ ही आम आदमी पार्टी का बीजेपी से पूछना की सीबीआई छापे में किया मिला…यह कितना जायज है… जब मामले को सीबीआई देख रही है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं..

https://youtu.be/eqRzVtcvelE