सड़क ने खोली विकास के दावों की पोल, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सड़क | JAN MUDDA |

JAN MUDDA मुख्य पृष्ठ

सड़कों के बिना जीवन की कल्पना करके महत्त्व अपने आप पता चल जाता है … रोटी कपडा और मकान के बाद सड़क बिजली और पानी का ही नम्बर आता है .. अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती हैं सड़क न होती तो एक दिन का काम एक महीने में भी न होता … यानी कई राज्यों में सड़क की वजह से विकास तेज हुआ और हो रहा है … लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ऐसा नहीं है। जहां जिम्मेदारों की उदासीनता और कमीशन खोरी की वजह से सड़क किस तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई देखिए एक रिपोर्ट …