मध्यान्ह भोजन पर सियासत
पन्ना में बच्चों को नहीं मिला मिड डे मील
मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने लिखा लेटर
स्कृल शिक्षा मंत्री को लिखा लेटर
लेटर वायरल होने पर बढ़ी सियासत
खुलासे का बाद सीएम ने बुलाई बैठक
पन्ना कलेक्टर को लगाई फटकार
गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा बोले
‘बर्दाश्त नहीं होगी राशन वितरण में गड़बड़ी’
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साधा निशाना
बोले- बीजेपी की सरकार में सिर्फ घोटाले ही हुए’
शिवराज सरकार में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के एक लेटर से प्रदेश की सियासत में तुफान आ गया है…ये लेटर मध्यान्ह भोजन की गड़बड़ाई व्यवस्था को लेकर है…बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने लेटर लिखकर अपनी ही सरकार के शिक्षा मंत्री से कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक स्कूलों में गरीब बच्चों को मध्यान भोजन 6 माह से नही मिला है …लेटर वायरल हुआ तो सीएम शिवराज ने भी गंभीरता दिखाई और कार्रवाई के निर्देश दिए है…लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस के हमले थम नहीं रहे हैं…इसे लेकर किस तरह बयानबाजी हो रही है …आखिर क्या है पूरा मामला … देखिए इस रिपोर्ट में …
मप्र के विभिन्न जिलों के स्कूलों में मिड डे मील को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं.. कहीं मिड डे मील के नाम पर खराब खाना परोसा जा रहा है। स्कूलों में दाल के नाम पर उबला पानी देने की शिकायतें पाई गईं। विपक्ष भी लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर आक्रामक है। हाल ही में प्रदेश में पोषण आहार के नाम पर बड़े घोटाला भी सामने आया था जिसके लेकर प्रदेश में राजनीति गर्म रही। अब मिड डे मील को लेकर प्रदेश में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का पत्र सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अजयगढ़ में 100 से अधिक स्कूलों में पिछले 6 माह से मिड डे मील का वितरण नहीं है .. जिससे छात्रों और उनके परिजनों में काफी नाराजगी है .. मंत्री यादव इस संबंध में अपने सहयोगी और प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है। एक मंत्री के क्षेत्र में 6 माह से मिड डे मील का वितरण न होना कहीं न कहीं व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इस पत्र के बाद सियासत भी गर्मा गई है।….इधर मंत्री का लेटर और पूरा मामला मीडिया की सुर्खी बना तो सीएम शिवराज ने भी एक्शन लिया है…बैठक की…जिसमें खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और पन्ना जिले के आला अधिकारी वर्चुअली जुड़े … बैठक में सीएम शिवराज ने पन्ना कलेक्टर को फटकार लगाई और इस मामले में शाम तक रिपोर्ट देने को कहा….