शिक्षा प्राप्त करना पड़ रहा भारी, नदी पार कर पहुंचते हैं विद्यालय | JAN MUDDA |

JAN MUDDA मुख्य पृष्ठ

शिक्षा प्राप्त करना पड़ रहा भारी

जान जोखिम में डाल रहे छात्र

नदी पार कर पहुंचते हैं विद्यालय

कभी भी हो सकती है अनहोनी

ग्रामीणों ने की पुल बनाने की मांग

पुल का निर्माण कार्य अधूरा

आजादी के सात दशक बाद भी अधूरे विकास की जो तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं वह बेहद हैरान करने वाली हैं..जिस शिक्षा का अधिकार हर बच्चे को है,,उस शिक्षा को ग्रहण करने बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल तक पहुंचना पड़ रहा है.. क्या है यह पूरा मामला चर्चा करेंगे जनमुद्दा में…

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.. जिसमें जान जोखिम में डालकर स्कूली छात्र छात्राएं जानलेवा महानदी को पार करते नजर आ रहे है, दरअसल  ये तस्वीरे कटनी के बड़वारा तहसील क्षेत्र के भदौरा नम्बर 2 गांव की है..जहाँ सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रोजाना हाई सेकेंडरी बसाडी में अध्ययन करने वाले लगभग 40-45 छात्र छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर जानलेवा महानदी को पार कर विद्यालय पहुंचते है।छात्र-छात्राओं को महानदी के अलावा दूसरे रास्ते से जाने पर लगभग 15 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है , जबकि नदी पार करने के बाद गांव और विद्यालय की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है ।बता दे लंबे अरसे से ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी अब तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है..

क्योंकि विद्यार्थियों और ग्रामीणों की सरकार से काफी उपेक्षाएं हैं..वे आशा करते हैं कि उनकी सुध ली जाएगी..ऐसे में देखना होगा कि इनके लिए कब कोई सुनवाई की जाती है..और कब यहां पुल का निर्माण हो पाता है…फिर मुलाकात होगी आपसे ,चर्चा करेंगे किसी और जनमुद्दे पर, तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत..नमस्कार