साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपनी ही सरकार को घेरा | DEBATE |

मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

फिर चर्चा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा

दिया ऐसा बयान,जिससे घिरी सरकार

क्या कहा ऐसा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने..

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपनी ही सरकार को घेरा

बच्चियों को लेकर बोलीं सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर

‘शराब बेचने वालों को बचाने बेटियों को बेच देते हैं लोग’

अपने गोद लिए गांव की बदहाली से नाराज प्रज्ञा ठाकुर

‘मेरे गोद लिए गांव में न शिक्षा का साधन न कमाई का जरिया’

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं सांसद

कांग्रेस ने की बेटी बचाओ अभियान की निंदा

कांग्रेस उपाध्यक्ष मीडिया विभाग संगीता शर्मा ने साधा निशाना

मप्र में मासूम बच्चियों का व्यापार-संगीता शर्मा

‘सवालों में बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा बोले

‘उन्होंने बयान को नहीं सुना है’

‘फिर यदि कोई भी ऐसी बात है तो कार्रवाई करेंगे’

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया जिससे कि बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सियासत गरमा गई है सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बच्चियों के बेचे जाने का मामला उठाया और फिर क्या था सियासत गरमा गई और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया… क्या कुछ है पूरा मामला देखिए एक रिपोर्ट …

…. राजधानी भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं …और इस बार जो उन्होंने बयान दिया वह कहीं ना कहीं सरकार पर भी सवाल खड़े करता है …और बच्चियों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है ..दरअसल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर विश्वकर्मा जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी… और इस दौरान उन्होंने बच्चियों को बेचने का मामला उठा दिया साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जिन 3 गांव को गोद लिया है… वहां के रहने वाले कुछ परिवार शराब का व्यापार करते हैं और जब उन्हें पुलिस पकड़ ले जाती है तो वह खुद को छुड़ाने के लिए अपनी बच्चियों को भी बेच देते हैं..।

बच्चियों को बेचे जाने वाले बयान को लेकर अब कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है.. कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने जहां एक तरफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से सवाल करते हुए कहा सांसद बताएं कि बच्चियों को किसे बेचा जाता है और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बच्चियां बेची जा रही हैं … यह मामला साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद में क्यों नहीं उठाया …इसका जवाब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण को देना चाहिए.. साथ ही संगीता शर्मा ने मांग करते हुए कहा राष्ट्रीय महिला आयोग को सांसद के बयान पर स्वता संज्ञान लेना चाहिए

वहीं सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि उन्होंने बयान को सुना नहीं है और कोई भी बात यदि ऐसी है तो वह उन्हें बताएं कानून अपना काम करेगा

ऐसे में सवाल उठता है कि जो बयान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया है क्या वाकई बच्चियों को बेचा जा रहा है… और यदि बेचा जा रहा है तो आखिर सांसद होते हुए भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस मामले को संसद में क्यों नहीं उठाया ..प्रदेश में भी उनकी ही पार्टी की सरकार है…इसके बाद भी वे कुछ नहीं कर पा रही हैं …अब देखना होगा कि सांसद के बयान पर सरकार क्या कुछ एक्शन लेती है…न्यूजआर के लिए भोपाल से विवेक सिंह की रिपोर्ट…