फिर निकाय चुनाव की हलचलें तेज
तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस
बीजेपी कांग्रेस के दावे अपने अपने
MP के 46 निकायों में 27 सितंबर को वोटिंग
27 को वोटिंग, 30 सितंबर को मतगणना
18 जिलों के 46 निकायों में होगा मतदान
6 नई और 23 पुरानी नगर परिषदों में चुनाव
मध्यप्रदेश के 46 निकायों में चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी वाले दिन बीजेपी और कांग्रेस रूठों को मनाने में कामयाब रही। हालांकि अभी भी चुनौतियां कम नहीं हैं … क्योंकि आम आदमी पार्टी समेत दूसरी पार्टियों के कैंडिडेट्स मैदान में हैं … इसके चलते बीजेपी.कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है… सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत सभी बड़े नेता सभा और प्रचार के मैदान में कूद पड़े हैं …किस तरह बयानबाजी हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…
मध्य प्रदेश में होने वाले 46 नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर गर्माहट बनी हुई है.. दरअसल अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे इन चुनावों को सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसलिए ये चुनाव सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस के लिए काफी अहम हो गए हैं। राज्य में अभी हाल ही में पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव हुए थे इन चुनावों में दोनों ही राजनीतिक दल अपने को बड़ी सफलता मिलने का दावा करते रहे हैं। अब इसी माह 46 नगरीय निकाय में चुनाव होने वाले हैं और महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें से अधिकांश इलाके आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में आते हैं. इसलिए दोनों ही राजनीतिक दलों ने इन चुनाव में पूरा जोर लगाने की तैयारी कर रखी है और वे बेहतर उम्मीदवार मैदान में उतारने की तैयारी में है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राज्य में 21 फीसदी आदिवासी आबादी है और यह चुनाव को बड़ा प्रभावित करती है। इतना ही नहीं राज्य में इस वर्ग के लिए 47 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं और इन चुनावों की हार जीत से ही सरकार बनना और बिगड़ना तय होता है।लिहाजा दोनों दलों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण हैं , क्योंकि इसकी हार और जीत से राजनीतिक दल को अगले साल होने वाले चुनाव के लिए बल मिलेगा।
सत्तारुढ़ बीजेपी ने अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है…बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया इस बार पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुटे हैं…हम हर सीट पर जीत दर्ज करेंगे…
बाइट वीडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष,मप्र बीजेपी
भाजपा के जीत के दावे पर कांग्रेस ने तंज कसा है…कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा बीजेपी के दावे पिछले चुनाव में देख चुके हैं…16 में सात नगर निगम में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था…
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी कांग्रेस के सामने 18 जिलों की 46 सीट नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुकी है.. बीजेपी दावा कर रही है कि दो महीने पहले हुए निकाय चुनाव में उसका परफॉर्मेंस बेहतर रहा है तो कांग्रेस अपनी सफलता का दावा कर रही है…अब देखना होगा कि इस बार निकाय चुनाव में किसे कितनी सीट मिलती हैं…किसका दावा सहीं साबित होगा…डेस्क रिपोर्ट NEWS HOUR भोपाल…