स्वच्छ भारत मिशन फेल
स्कूल के आस-पास पसरी गंदगी
गंदगी में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल
शिक्षा ग्रहण करना मुश्किल
जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
ग्रामीण हो रहे परेशान
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं..लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीरें कुछ और ही नजर आ रही हैं..टीकमगढ़ के प्राथमिक शाला सौरयाना के सामने का वातावरण देख कर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि बच्चों के लिए यहां शिक्षा ग्रहण करना कितना मुश्किल होगा..चर्चा करेंगे जनमुद्दा में…
हम बात कर रहे हैं..टीकमगढ़ जिले के खरगापुर तहसील अंचल के गुना गांव के प्राथमिक शाला सौरयाना स्कूल की..जहां कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन तस्वीरें देखकर स्वच्छ भारत मिशन फैल नजर आया..आप सोच भी नहीं सकते कि यहां पर स्कूल ऐसे वातावरण में आखिर चल कैसे रहा है..छोटे-छोटे नौनिहाल पढ़ाई कैसे कर पाते होंगे..और शिक्षक कैसे पढ़ाते होंगे..विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है..लेकिन सौरयाना प्राथमिक शाला स्कूल परिसर के आसपास लगता ही नहीं है कि यहां पर शिक्षा का मंदिर है..स्कूल के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है और गंदा पानी भरा हुआ है.. इसी गंदे पानी से निकलने को छोटे-छोटे नौनिहाल मजबूर हैं..अब ऐसे में विद्यालय आने वाला हर शख्स परेशान है..हैरानी तो इस बात की है कि आखिर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को स्कूल की स्थिति नजर क्यों नहीं आ रही है..