मनाने गए गहलोत…नहीं माने राहुल गांधी…!
गहलोत भरेंगे नामांकन…छोड़ेगे सीएम का पद
फिर कौन बनेगा राजस्थान का सीएम?
सचिन पायलट दावेदार…गहलोत को नागवार!
राहुल गांधी से मुलाकात होने के बाद अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे… साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान के सीएम नहीं रहेंगे…
अशोक गहलोत की ओर से सीएम का पद छोड़ने की चर्चाओं के बीच… राजस्थान में सीएम पद के लिए रेस तेज हो गई है… पायलट के अलावा गहलोत गुट के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम इस फेहरिस्त में सामने आ रहे हैं… एक रिपोर्ट देखिए…
गहलोत राहुल गांधी को मनाने गए… लेकिन वे नहीं माने…राहुल गांधी ने कहा गांधी परिवार से कोई कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरेंगा…
शायद अध्यक्ष हो भी जाय… लेकिन सवाल यहां उठ रहा है कि फिर राजस्थान का सीएम कौन होगा… गहलोत को पायलट पसंद नहीं… ऐसे में उनके करीबीयों पर नज़र टीकी हुई है… लिहाजा सीएम पद को लेकर अभी असमंजस की स्थिति ही देखी जा रही है…गहलोत चाहते हैं कि उनके गुट का सीनियर नेता राजस्थान का मुख्यमंत्री बने… गहलोत ने सीएम पद के लिए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम आगे रखा है… सचिन पायलट के बाद सीपी जोशी राजस्थान सीएम पद के तौर पर प्रबल दावेदार माने जा रहे है… इसकी एक बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि वो राजस्थान कांग्रेस के उन सीनियर नेताओं में शामिल है…जिन्हें सीएम बनाए जाने के बाद पार्टी में कोई बड़ा विवाद खड़ा नहीं होगा…लेकिन अशोक गहलोत इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस प्रेसिडेंट के उपर छोड़ रहे हैं
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर बन रही स्थिति के बीच यह भी माना जा रहा है कि फिर से प्रदेश में पायलट और गहलोत के बीच खींचतान बढ़ेगी। पायलट गुट की ओर से सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सीएम बनाने की कवायद की जा रही है। हालांकि पार्टी आलाकमान के फैसले से पहले कोई कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है, लेकिन अदरूनी तौर पर गुट के नेताओं ने फील्डिंग जमाना शुरू कर दिया है… स्पेशल डेस्क… NEWS HOUR