बोले-सरकार बनी तो लागू करेंगे पुरानी पेंशन स्कीम, क्या सफल होगा कमलनाथ का दांव I DEBATE I

कारोबार देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

विस चुनाव से पहले कमलनाथ ने खेला दांव

बोले-सरकार बनी तो लागू करेंगे पुरानी पेंशन स्कीम

क्या सफल होगा कमलनाथ का दांव

कर्जमाफी की घोषणा के बाद कांग्रेस का बड़ा दांव

छत्तीसगढ और राजस्थान कर चुके हैं लागू

चुनाव से पहले कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कसा कमलनाथ पर तंज

‘जनता का भरेासा खो चुके हैं कमलनाथ’

‘किसानों से किया था कर्ज माफी का झूठा वादा’

‘बीजेपी का संकल्प सबका साथ सबका विकास’

1 जनवरी 2005 से बंद है पुरानी पेंशन

साढ़े तीन लाख से अधिक कर्मचारी प्रभावित

2 अक्टूबर को सड़क पर उतरेंगे कर्मचारी

कर्मचारियों को अपने बुढ़ापे की चिंता

मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है। जिसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में नेताओं की भागदौड़ शुरु हो गई तो वहीं वादे और दावे भी किये जाने लगे हैं। आरोप प्रत्यारोप के बीच अपने अपने दल की सरकार बनने दावा किया जा रहा है… इस बीच राज्य के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार बनी एमपी में पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी …इसे लेकर बीजेपी नेता किस तरह चुटकी ले रही है…देखीए एक रिपोर्ट ….

मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन योजना बड़ा मुद्दा बनेगी … क्योकिं लाखों कर्मचारियों के वोट का सवाल है …उसके पहले प्रदेश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं … प्रदेश के शिक्षकों के साथ ही कई कर्मचारी संगठन लगातार पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं …सरकारी कर्मचारी पिछले काफी समय से पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहते रहे हैं…

अब एक बार फिर गांधी जयंती पर कर्मचारियों ने बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है… वहीं चुनाव से पहले कर्मचारियों को साधने के लिए कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है … उसने बड़ा दांव खेल दिया है …विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार बनने पर राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा किया है …

एंवियस कमलनाथ, पूर्व सीएम,मप्र

1 जनवरी 2005 के बाद भर्ती होने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू की गई है। जिसके तहत कर्मचारी 10 प्रतिशत और इतनी ही राशि सरकार अपनी ओर से जमा करती है … कर्मचारियों का कहना है सरकार राशि को शेयर मार्केट में लगाया जाता है… इसके चलते कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट के ऊपर निर्भर हो गया है…और क्या कहते हैं कर्मचारी नेता आइये सुनते हैं …

बाइट अशोक पाण्डेय,कर्मचारी नेता

वीओ

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस पर तंज कसा और कहा कि बीजेपी सरकार में हर एक वर्ग के लिए काम किया है .. और आगे भी इसी तरह से हर वर्ग के लिए कार्य किए जाएंगे … कमलनाथ ने पूर्व में भी कई घोषणाएं की थी लेकिन उन पर अमल नहीं किया …

बाइट भूपेन्द्र सिंह,कैबिनेट मंत्री,मप्र

क्लोजिंग वीओ

राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था…जिससे उसे सत्ता में आने का मौका मिला…अब कांग्रेस की नजर प्रदेश के कर्मचारी वर्ग पर है…जिसे 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पूरानी पेंशन स्कूल लागू करने का लालच दिया जा रहा है… अब देखना होगा कि कांग्रेस का ये दांव सफल होता है या नहीं…डेस्क रिपोर्ट NEWS HOUR भोपाल …