PFI पर कार्रवाई… बिलबिलाए सपाई!
टेरर फंडिग पर वार…आतंक पर प्रहार
PFI का सपना…इस्लामिक राष्ट्र हो अपना!
PFI का यार आतंक का सिपहसालार!
… अभी आपने संभल के सांसद का बयान सुना … सांसद जी भले ही संभल के सांसद हो… लेकिन इन्होंने बयान संभल कर नहीं दिया…इन्होंने यह बयान तब दिया…जब NIA और ED ने 15 राज्यों में PFI के 93 ठिकानों पर छापेमार कार्वाई की… और बड़ा खुलासा हुआ…
यह तस्वीर भी देखिए…यह तस्वीर अक्तूबर 2013 की है… पटना के गांधी मैदान में तत्कालीन बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी की रैली में सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुए थे… जिसमें 6 लोगों की जान गई थी…चारो तरफ खौफ ही खौफ था…और मौत का मंजर पसरा हुआ था… इसमें PFI शामिल थी…
ED ने कहा कि PFI को खाड़ी देश से फंडिंग होती है… सभी पैसे हवाला के जरिए आता है… हमने इस साल PFI के 120 करोड़ रुपए जब्त किए हैं… पायथे ने भी 40 लाख रुपए कतर से ट्रांसफर किए थे, जो गैर-कानूनी तरीके से भेजा गया था… कोच्चि में NIA की ओर से दाखिल एफिडेविट में कहा गया है कि इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए PFI ने युवाओं को लश्कर और ISIS जैसे आतंकी संगठन जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित किया… छापे के बाद पकड़े गए लोगों के पास से मिले दस्तावेज के मुताबिक संगठन का टारगेट हिन्दुस्तान की सत्ता हांसिल करना है। इसमें लिखा मिला कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है… इस दस्तावेज में ये भी लिखा है कि 10% मुस्लिम भी साथ दें, तो कायरों को घुटनों पर ला देंगे…ऐसे में अगर एक सांसद इस तरह से बयान देते है… तो इसे आप क्या कहें… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा