राजनीति के जादूगर ने रोकी पायलट की उड़ान, गहलोत ने दिखाई कांग्रेस आला कमान को ताकत |

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट!

अंतर्कलह गहराई…लड़ाई सड़क पर आई

राजनीति के जादूगर ने रोकी पायलट की उड़ान

गहलोत ने दिखाई कांग्रेस आला कमान को ताकत

आला कमान नाराज़… पायलट मौन!  

राजस्थान की राजनीति में रविवार को हुए सियासी घटनाक्रम के दौरान गहलोत कैंप ने जहां अपनी ताकत दिखाकर पार्टी आलाकमान को खुली चुनौती दी… तो वहीं अब सचिन पायलट कैंप के अगले कदम पर भी सभी की निगाहें हैं… राजस्थान की राजनीति में घटित सियासी घटनाक्रम के बाद किस कैंप को फायदा और किस कैंप को नुकसान हुआ है इसके भी सियासी आंकलन होने शुरू हो गए हैं…एक तरफ राजनीतिक गलियारों में भी इसे लेकर चर्चाएं चल पड़ी हैं…तो दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस पर तंज़ कसना शुरु कर दिया है… एक रिपोर्ट देखिए… फिर चर्चा भी करेंगे…

राजस्थान में पॉलिटिकल ड्रामा!

पायलट बनाम गहलोत

गहलोत ने दिखाई अपनी ताकत

82 विधायकों ने सौपें त्यागपत्र

आला कमान नाराज़

 पायलट मौन!  

राजस्थान में पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है…रविवार को गहलोत कैंप ने अपनी ताकत दिखा कर पार्टी आलाकमान को चुनौती दी है…वहीं अब पायलट के रुख़ का इंतजार किया जा रहा है… इस ड्रामे की वजह से अब 19 अक्टूबर से पहले अशोक गहलोत का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा शायद ही हो पाए… और वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे… लेकिन दूसरी ओर अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भी अब सस्पेंस बढ़ गया है…जिस तरह से अशोक गहलोत ने विधायकों के इस्तीफे करा कर अपनी ताकत दिखाई है… उसके बाद से ही पार्टी आलाकमान भी अशोक गहलोत से नाराज बताया जा रहा है… चर्चा यह भी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पार्टी आलाकमान अशोक गहलोत के अलावा किसी और नाम पर भी विचार कर सकता है…

बात सचिन पायलट की की जाय तो सचिन पायलट ने अपने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है… सचिन पायलट कैंप की तरफ से कोई बयान फ़िलहाल अभी सामने नहीं आ पाया है… लेकिन अब सभी की निगाहें सचिन पायलट के अगले कदम पर होने वाली है… कि उनका अगला कदम क्या रहने वाला है… माना जा रहा है कि सचिन पायलट भी अपने समर्थक विधायकों के साथ सही मौके की तलाश में है…

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अब विपक्ष भी कांग्रेस की चुटकी लेती नज़र आ रही है… प्रदेश के बीजेपी के दिग्गज नेता और विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है… साथ ही उन्होंने प्रदेश के मौजूदा हालात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है…

बाइट- राजेंद्र राठौड़,उपनेता प्रतिपक्ष,राजस्थान  

वहीं केंद्रीय जल मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी राजस्थान सरकार पर तंज कसा… गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में एक बार फिर बाड़ेबंदी की सरकार, बाड़े में जाने के लिए तैयार हो…

फाइनल वीओ- देखा जाय तो राजस्थान में कांग्रेस की अंतर्कलह पहले से ही जग जाहिर थी… जो अब सड़क पर आ गई है… ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गहलोत के नाम पर संशय लाजमी है… साथ ही राजस्थान सीएम के पद से गहलोत का त्याग पत्र पर भी संशय बना रहेगा… जिसका फायदा बीजेपी उठा सकती है… लेकिन पायलट कैंप का अगला कदम क्या होगा… इस पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है… स्पेशल डेस्क news hour  

https://youtu.be/xdYWRhpcv3I