दिग्गी के बयान पर बीजेपी तिलमिलाई
पीएफआई पर एनआईए की कार्रवाई
एमपी में सियासत का पारा हुआ हाई
पीएफआई पर कार्रवाई
क्यों सियात गरमाई
शुरू हुई बयानबाजी
दिग्विजय सिंह ने की थी कार्रवाई की मांग
बोले-संघ, विहिप और बजरंग दल पर भी हो कार्रवाई
बीजेपी विधायक ने लगाए दिग्विजय पर संगीन आरोप
कहा- पीएफआई के एजेंट है दिग्विजय सिंह
कांग्रेस ने जताई विधायक के बयान पर आपत्ति
देश के तमाम राज्यों में PFI के नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रहा है … इसके बाद अब कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है… दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं .. ऐसे में राज्यों में एक दूसरे पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही हैं एमपी में भी नेताओं के बीच किस तरह बयानबाजी बढ़ गई है देखिए एक रिपोर्ट …
PFI के खिलाफ NIA और ED की छापेमारी कार्रवाई से देश भर में माहौल गरमा गया है … देश के 15 राज्यों में 150 से ज्यादा जगहों पर रेड में 106 की गिरफ्तारी हुई है …NIA ने PFI से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है … ऐसे में टेरर फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर नेशनल इंवेस्टिंगेशन एजेंसी NIA की पीएफआई पर कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है … पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के PFI और RSS की तुलना करने पर पूर्व प्रोटेम स्पीकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है …रामेश्वर शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह पीएफआई , आईएसआई और पाकिस्तान के एजेंट हैं। उनके दूत बनकर भारत के जनमानस की मानसिकता को भ्रमित करते हैं। अनर्गल प्रचार करते हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना आतंकवादी संगठनों से करने लगते हैं। दिग्विजय सिंह का दिवालियापन निकल चुका हैं। शर्मा ने कहा कि उनको कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा है। इसलिए और थोड़े पागलपन के दौर से गुजर रहे हैं। शर्मा ने पीएफआई पर कार्रवाई को लेकर कहा कि न्यायप्रक्रिया के तहत पूरी जांच चल रही है। देश में अपराध करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।
बाइट रामेश्वर शर्मा, बीजेपी विधायक
बता दें दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों जबलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तुलना आरएसएस से की थी। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जो भी नफरत फैलाता है … वह सब एक ही थाली की चट्टे बट्टे हैं … उन्होंने पीएफआई पर कार्रवाई करने पर आरएसएस और वीएचपी पर भी कार्रवाई की मांग की थी …
बाइट दिग्विजय सिंह,पूर्व सीएम,मप्र
वहीं कांग्रेस ने रामेश्वर शर्मा को चुनौती दी कि अगर दिग्विजय सिंह पीएफआई के संपर्क में हैं तो एनआईए से कहकर कार्रवाई क्यों नहीं कराते…
बाइट केके मिश्रा,अध्यक्ष,कांग्रेस मीडिया विभाग
क्लोजिंग वीओ
बहरहाल पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई पर जहां केरल जैसे राज्य में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है…वहीं देश के कई राज्यों में सियासी बयानबाजी बढ़ती जा रही है…ऐसे में देशविरोधी ताकतों के खिलाफ हो रही कार्रवाई कहीं सियासत का शिकार न हो जाए …डेस्क रिपेार्ट .NEWS HOUR भोपाल …