राजस्थान सियासी घमासान
दिल्ली जाने से पहले नेताओं से मिले गहलोत
दिल्ली से अशोक गहलोत को क्लीन चिट!
सहयोगियों को नोटिस
क्या गहलोत से डर गई कांग्रेस
मुंह ताकते रह गए पायलट!
राजस्थान में भी एमपी जैसे हालात
क्या कांग्रेस के प्लेन से उतरेंगे ‘पायलट’ ?
क्या पायलट कर पाएंगे कांग्रेस से बगावत ?
सिंधिया की बगावत से गिर गई थी कांग्रेस सरकार
राजस्थान की सियासत में अशोक गहलोत जैसा चाहते थे … वैसा ही कुछ होता दिख रहा है … कांग्रेस हाईकमान का संदेश लेकर दिल्ली से जयपुर पहुंचे पर्यवेक्षक मलिकार्जुन खड़गे और अजय माकन गहलोत खेमे के विधायकों के बागी रुख के चलते बैठक नहीं कर सके .. इतना कुछ होने के बाद भी कांग्रेस ने गहलोत को क्लीन चिट दे दी …हालांकि उनके तीन सिपाहियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है… इस सब के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं….किस तरह बदल रहे हैं सियासी समीकरण देखिए एक रिपोर्ट…
राजस्थान में चले कांग्रेस के घटनाक्रम और समानांतर विधायक दल की बैठक चलाने के मामले में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेज दी थी। इसके बाद पार्टी की अनुशासन समिति ने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 10 दिन में जवाब देने को कहा है,,,,
सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री ने कई वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की … इसकी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया कि गहलोत इस्तीफा नहीं दे रहे हैं … वहीं .. अध्यक्ष पद पर नॉमिनेशन के सवाल पर प्रताप ने कहा कि. नामांकन वे भरेंगे या नहीं… इसकी जानकारी केवल मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व को है …मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी … संसदीय कार्य मंत्री शांती धारीवाल समेत महेश जोशी , प्रताप सिंह खाचरियावास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे थे …बताया जाता है कि कांग्रेस लीडर्स का एक खेमा फिर से गहलोत का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ा रहा है। फैसला आज शाम तक हो सकता है। सचिन पायलट जहां मंगलवार से दिल्ली में मौजूद हैं … तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं…उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने का वक्त भी मांगा है …
राजस्थान के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं मध्यप्रदेश की कहानी राजस्थान में तो नहीं दोहराई जाएगी … दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर फिर से खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं ..सीएम की कुर्सी को लेकर राजस्थान में मची खींचतान ठीक वैसी ही है जैसे कभी मध्यप्रदेश में सामने आई थी। उस समय कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की अंदरुनी कलह से त्रस्त होकर कांग्रेस छोड़ दी थी …और कांग्रेस सरकार से बेदखल हो गई थी…