शराबबंदी और सियासी जंग
एमपी में शराबबंदी पर सियासी संग्राम!
शराबबंदी पर छलकी ‘सियासत’
कांग्रेस का दावा—सरकार बनी तो होगी शराबंदी
विधायक कुणाल चौधरी ने किया दावा
विधायक के दावे पर तमतमाई कांग्रेस
मंत्री विश्वास सारंग ने कसा कांग्रेसियों पर तंज
बोले—शपथ के साथ बताएं वो शराब से दूर हैं
गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने भी किया पलटवार
बोले— कांग्रेस बना रही केवल चुनावी माहौल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने ही बचे हैं.. उससे पहले ही विपक्ष किसी भी मुद्दे को हाथ से गवाना नहीं चाहता…हालांकि एक बार फिर विपक्ष ने शराबबंदी के मुद्दे को कहा कि 2023 में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में शराबबंदी की जाएगी…आइए देखते है ये रिपोर्ट
कांग्रेस की ओर से शराबबंदी को लेकर एक नया बयान सामने आया है…शराबबन्दी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि 2023 में कांग्रेस की सरकार बनी तो मध्य प्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू होगी…उन्होंने कहा 2023 के विधानसभा चुनाव वचन पत्र में भी इसे शामिल किया जाएगा…बता दें मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीनों से शराबबंदी की मांग को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती लगातार मुद्दा उठाती रही हैं…कई बार उमा भारती शराब की दुकान के बाहर भी बैठ कर विरोध कर चुकी हैं ..जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गांधी जयंती पर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की…जहां प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत हुई… वहीं कांग्रेस अब पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मांग कर रही है…पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी को लेकर कांग्रेस नेता भी कई बार उनके समर्थन में खड़े होते भी दिखाई दिए… हालांकि प्रदेश में शराबबंदी तो नहीं मगर नशा मुक्ति अभियान प्रदेश सरकार ने व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है…वहीं प्रदेश में चुनावी माहौल है और चुनावी माहौल के बीच में विपक्ष हर मुद्दे को उठाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है..
कांग्रेस के शराबंदी के दावे पर शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है… और तंज कसते हुए कहा कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए…मंत्री विश्वास सांरग ने कांग्रेस नेताओं को खुला चैलेंज दिया…और कहा कांग्रेस नेता सामने आकर शपथ के साथ बोले की वो शराब से दूर हैं …
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा उनकी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में शराब बंदी लागू की जाएगी…कांग्रेस की सरकार में शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी…वहीं मंत्री के आरोप पर भी कांग्रेस विधायक ने उन्हें आड़े हाथों लिया और क्या कुछ कहा आइये सुनते हैं…
इधर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस केवल चुनावी माहौल बनाने के लिए ऐसी बात कर रही है …जबकि 15 महीने की कांग्रेस सरकार थी… उसने न युवाओं को रोजगार दिया है ना ही किसानों का कर्ज माफ किया ..
क्लोजिंग वीओ… 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को किसानों का कर्ज माफी मुद्दा ही सत्ता के सिहासन में वापसी कराई थी… अब देखना होगा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या शराबबंदी का मुद्दा कांग्रेस को कितना फायदा दिला पाता है…भोपाल से न्यूजआर के लिए विवेक सिंह की रिपोर्ट….