हजारों ग्रामीणों के लिए बांध बना मुसीबत, घरों में घुस रहा बांध का पानी |JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

हजारों ग्रामीणों के लिए बांध बना मुसीबत

कई लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त

घरों में घुस रहा बांध का पानी

पहाड़ों से खिसक रही मिट्टी बनी परेशानी

तहसीलदार, कलेक्टर से की शिकायत

नहीं हो रही कोई सुनवाई

सरकार जब भी कोई निर्माण कराती है, तो शायद ये भूल जाती है कि यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि किसी को भी उस निर्माण कार्य से किसी तरह की कोई परेशानी न हो…खनियांधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिदावनी के पास सरकार ने नागाहोरी बाँध का निर्माण कराया है..जिससे कि क्षेत्रिय किसानों को खेती और पीने के लिए पानी की समस्या से निजात मिल सके..मगर एक गांव ऐसा है जहां के रहवासियों के लिए यह बाँध जी का जंजाल बना हुआ है..करेंगे चर्चा इसी कार्यक्रम में,,,तो चलिए शुरु करते हैं जनमुद्दा

दो जिलों की सीमा पर बसा शिवपुरी जिले के खनियांधाना जनपद पंचायत का आखरी गांव है दिदावनी.. जहां करीब दो से ढाई हजार निवास करते हैं.. गांव के आगे से पहले ही राजघाट बाँध की नहर निकली है.. और अब सरकार ने नागाहोरी बाँध की नहर गांव के पीछे निकाल दी..नहर निकले के बाद से ही ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.. बाँध का निर्माण होने के बाद गांव के पीछे से नहर निकलने से दिदावनी के ग्रामीणों के घरों में पानी भर जाता है..इतना ही नहीं गांव से लगा हुआ पहाड़ है जिसकी मिट्टी खिसकने के कारण ग्रामीणों के घरों पर कई बड़े बड़े पत्थर भी गिर जाते है.. इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है..ग्रामीणों का कहना है कि तहसीलदार कलेक्टर सभी से अपनी समस्याओं के बारे में आवेदन कर चुके है..लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ..ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ..तो सभी ग्रामीण चक्काजाम कर अनशन पर बैठेंगे..और आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे..