इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

आस्था और अविश्वास!

इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP?

हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ शपथ ले भी रहे है

आप नेता को पूजा से एतराज क्यों

मंत्री राजेन्द्र पाल पर गंभीर आरोप

गौतम को मंत्रिमंडल से निकालने की मांग

दिल्ली में सैकड़ों हिन्दुओं के धर्मांतरण मामला

बैकफुट पर केजरीवाल

मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने जारी किया बयान

कहा कि वे बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं

कहा कि वे बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं

बीजेपी पर ‘अफ़वाह’ फैलाने का आरोप

दिल्ली में केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री का एक वीडिया इन दिनों सुर्खियों में है…सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के इस वीडियो उन्हें हजारों लोगों को बौद्ध धर्म में शामिल कराते दिखाया गया था…इसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके मंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं….किस तरह बयानबाजी की जा रही है…देखिए एक रिपोर्ट…

साल 1956 के अक्टूबर महीने में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने हिंदू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म अपना लिया था…जिसके उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया था….दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में तक़रीबन 10 हजार लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया…इस दौरान लोगों ने उन 22 प्रतिज्ञाओं को भी दोहराया …दरअसल पिछले दिनों मंत्री गौतम ने खुद ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थीं.. उन्होंने कहा था कि दस हजार से अधिक लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और भारत को जातिवाद और छुआछूत से मुक्त कराने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया….वहीं आम आदमी पार्टी के नेता का वीडियो आने के बाद बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निधाना साधा है… उनसे गौतम को मंत्रिमंडल से निकालने की मांग की थी… हालांकि गौतम ने बयान जारी कर कहा कि वे बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं और अपने कर्म तथा वचन से किसी देवता की सपने में भी आलोचना …निंदा नहीं कर सकते हैं … फिलहाल इस पर आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है… लेकिन पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री इसे लेकर समाज कल्याण मंत्री गौतम से बेहद नाखुश हैं…

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है.. रिजिजू ने शनिवार को कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनका गैंग हिंदू और हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों करता है…कानून मंत्री का बयान दिल्ली के सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के उस वीडियो के बाद आया है… जिसमें उन्हें हजारों लोगों को बौद्ध धर्म में शामिल कराते दिखाया गया था… आरोप है कि इस कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की निंदा भी की थी.. इसे लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को घेर रही है…

इस शपथ के वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दल बीजेपी इसे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रही है…वहीं धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मंत्री ने बयान जारी किया है…साथ ही उन्होंने बीजेपी पर ‘अफ़वाह’ फैलाने का आरोप लगाया … डेस्क रिपोर्ट न्यूजआर भोपाल