AAP प्रदेश अध्यक्ष ने PM मोदी के लिए कहे अपशब्द | DEBATE |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

राजनीति का गिरता स्तर

AAP प्रदेश अध्यक्ष ने PM मोदी के लिए कहे अपशब्द

BJP बोली- हर गुजराती का अपमान

दिल्ली बीजेपी एफआईआर दर्ज कराएगी

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की निंदा

बोले-गुजरात और देश की जनता माफ नहीं करेगी

संबित पात्रा ने भी जताया एतराज

‘कांग्रेस भी ऐसे ही खत्म हुई थी’

‘आप कर रही कांग्रेस की भाषा का प्रयोग’

आप किसी भी सियासी पार्टी से ताल्लुक़ रखते हों.. किसी भी दल का समर्थन करते हों… एक बात तो यक़ीनन मानते होंगे कि राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है…मर्यादित राजनीति के बजाय बेहूदा और असंसदीय आरोपों-बयानों का दौर चल रहा है…भारत में प्रधानमंत्री को लेकर विपक्षी दल के नेता खुलेआम अभद्र ​भाषा में टिप्पणी कर रहे हैं…वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेता विपक्षी दल के नेता को माखौल उड़ाते हैं..आप सोचें कि राजनीति का स्तर कितना नीचे गिर रहा है… देखिए एक रिपोर्ट ..

राजनेताओं को जनता की सेवा करने के लिए इस तरह के राजनीतिक दांव-पेंच जरूरी लगते हैं तो आगे चलकर सत्ता बचाने और सत्ता छीनने के खेल में लगे यह राजनेता किस तरह देश की सेवा करेंगे यह समझना मुश्किल नहीं है। राजनीति का गिरता स्तर देश के हर नागरिक के लिए चिन्ता का विषय होना चाहिए क्योंकि यह मामला हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ है। इसलिए जरूरी है कि राजनीति में नैतिकता का महत्व समझा जाए और यह जो नए तरीकों से सत्ता में आने की राजनीति चल रही है उसे हतोत्साहित किया जाए। अब राजनीति में किसी न किसी तरीके से सत्ता पाना ही बड़ा मुद्दा बन गया है। जब से राजनीति में नैतिकता कम होनी शुरू हुईं और अपराधियों व बाहुबलियों का दबदबा बढ़ा है… तब से ही राजनीति कहां से कहां पहुंच गईं है… सत्ता के लिए साम-दाम-दंड-भेद जैसे सभी तरीके जायज मानने वाली राजनीति का ही दुष्परिणाम है कि आज जनता के लिए जरूरी असल मुद्दे कहीं खो गए हैं… उन पर कोईं भी राजनीतिक दल चर्चा नहीं करना चाहता…राजनीति का गिरता स्तर देश के हर नागरिक के लिए चिन्ता का विषय होना चाहिए क्योंकि यह मामला हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ है…इसलिए जरूरी है कि राजनीति में नैतिकता का महत्व समझा जाए और यह जो नए तरीकों से सत्ता में आने की राजनीति चल रही है उसे हतोत्साहित किया जाए…

हम बात कर रहे हैं गुजरात की…जहां विधानसभा चुनाव से पहले ही विवादित बयानबाजी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहने का एक वीडियो सामने आया है…इसमें गोपाल इटालिया ने बयानबाजी में सारी मर्यादाओं को भी पार किया है…गोपाल के विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है…बीजेपी की तरफ से बयान की निंदा की गई है और मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही गई है…इसमें AAP नेता गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को नौटंकी बताया है… इसके साथ ही वह अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं…गोपाल ने कहा है कि क्या इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई नौटंकी की है?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे घिनौने अपशब्द इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कह रहा है. ये महाशय गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष है .नारी का अपमान, देश के प्रधानमंत्री का अपमान, गुजरात के सपूत का अपमान. ऐसी निम्न स्तर की राजनीति करने वालों को गुजरात व देश की जनता माफ नहीं करेगी.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर की भाषा का नतीजा ये रहा कि कांग्रेस पूरी तरह से गुजरात में समाप्त हो गई…पूरे देश में कांग्रेस का चुनाव में जो हाल हुआ है…उसे सबने देखा है …आज ठीक उसी प्रकार की भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग भी कर रहे हैं…

आरोप-प्रत्यारोप राजनीतिक बहस का साधन हैं…प्रतिपक्षी की कमजोरियों पर वार करना भी कतई गलत नहीं है…पर जनतांत्रिक मूल्यों का तकाजा है कि मर्यादाहीनता से बचा जाए. हमारे राजनेताओं को मर्यादा का ध्यान रखने की शायद जरूरत ही महसूस नहीं होती. राष्ट्रहित का तकाजा है कि हमारे नेता अपने स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचने की आवश्यकता को महसूस करें….उनका आचरण मर्यादाओं के पालन का उदाहरण होना चाहिए. दुर्भाग्य से, मर्यादाहीनता हमारी राजनीति की पहचान बनती जा रही है…डेस्क रिपोर्ट न्यूजाअर…