अपनी बदहाली पर आंसू बहाता स्टाप डेम, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

अपनी बदहाली पर आंसू बहाता स्टाप डेम

डेम का बड़ा हिस्सा बहा पानी में

शशान-प्रशासन को नहीं फिक्र

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

विदिशा के गुर्जरखेड़ी का स्टाप डेम खतरे में है..डेम का एक बड़ा हिस्सा नदी में बह गया..डैम बनने के बाद किसी अधिकारी ने इस ओर नजर उठा कर नहीं देखा..जिस कारण इसकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है..लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से निकलने को मजबूर हैं..शायद शसान प्रशासन को किसी हादसे का इंतजार है…

आज से करीब एक महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के ग्राम हिनोतिया और गुर्जरखेड़ी पहुंचे थे…. जहां उन्होंने बाढ़ के हालातों का निरीक्षण किया था…और लोगों के बीच पहुंचकर ढांढस बंधाई थी…इस दौरान सीएम शिवराज गुर्जरखेड़ी के स्टॉप डेम पर से भी गुजरे थे..उस वक्त भी उनके साथ मौजूद तमाम नेताओं अधिकारियों को डैम पार कराने में काफी जुगाड़ करना पड़ा था..अब डेढ़ महीने बाद हालात यह हैं कि स्टॉप डेम तेज बहाव में बह चुका है..यहां से गुजरने वालों को या तो जान जोखिम में डालकर ढोडी से निकलना पड़ता है..या फिर अपने साधन सक्षम होने पर 18 से 19 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है…. अब हालात यह हैं कि जल्दी ही अगर कुछ नहीं किया गया तो यहां बड़ा कटाव होने के साथ बचा हुआ स्टॉप डेम भी घटिया निर्माण के चलते पानी में बह जाएगा…इस मामले में विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव कुछ भी कहने से बचते नजर आए…