कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, खड़गे 50 साल में नहीं हारे एक भी चुनाव’ | DEBATE |

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, खड़गे 50 साल में नहीं हारे एक भी चुनाव’ | DEBATE |

भोपाल दौरे पर मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं खड़गे

शशि थरूर के 14 अक्टूबर को आएंगे भोपाल 

मप्र में हैं कांग्रेस के 502 मतदाता

95 कांग्रेसी विधायक भी हैं मतदाता

अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव

15 मनोनीत सदस्य और 487 प्रतिनिधि

खड़गे पर गृहमंत्री का निशाना

बोले-खड़ाऊ लेके आ रहे हैं खड़गे जी! 

पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने की अपील

खड़गे ने की अपने पक्ष में मतदान की अपील

‘खड़गे 50 साल में नहीं हारे एक भी चुनाव’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहे हैं.. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर प्रत्याशी हैं.. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने लिए वोट मांग रहे हैं ..मलिकार्जुन खड़गे राजधानी भोपाल पहुंचे… जहां उन्होंने पीसीसी डेलीगेट्स से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की…वहीं उनके भोपाल दौरे को लेकर सियासत भी गरमा गई है…बीजेपी ने उनके दौरे पर निशाना साधते हुए

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच हो रहा है। इस चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि मध्य प्रदेश के डेलीगेट्स किसके पक्ष में मतदान करते हैं। प्रदेश में कुल 502 मतदाता हैं जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 15 मनोनीत सदस्य हैं। इसके अलावा 487 प्रतिनिधि वोट डालेंगे। इनमें कांग्रेस के 95 विधायक शामिल हैं। बता दें खड़गे के दौरे के बाद अगले दिन शुक्रवार को शशि थरूर भी भोपाल आने वाले हैं। ऐसे में किसका पलड़ा भारी होगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है। कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वोटर्स को स्वविवेक से मतदान करना है। डेलीगेट्स को अपने पाले में करने के लिए शशि थरूर ने जहां अध्यक्ष चुनाव को लेकर अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। वहीं खड़गे ने भी उदयपुर डिक्लेरेशन को पूरी तरह से लागू करने का ऐलान किया है। इधर भोपाल पहुंचे मलिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा देश में संविधान की रक्षा के लिए और कांग्रेस की ऑडियोलॉजी के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं उनका मुकाबला या प्रतिस्पर्धा किसी से नहीं है …क्योंकि कांग्रेस संवैधानिक तरीके से चलने वाली पार्टी है लोकतंत्र में विश्वास रखती है इसलिए चुनाव के माध्यम से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने इसलिए चुनाव हो रहे हैं… बीजेपी ने पूरे देश में लोकतंत्र को खत्म कर रही है जहां भी कांग्रेस की सरकार आ जाती है वहां बीजेपी विधायकों को खरीदने का काम करती है और सरकार गिराने का काम करती है जबकि कांग्रेस हमेशा ही लोकतंत्र पर विश्वास रखती है…

मल्लिकार्जुन खड़गे के भोपाल दौरे को लेकर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि खड़गे जी खड़ाउ लेकर आए हैं… सबको परिणाम मालूम है… ऐसे में 80 वर्षीय खड़गे जी को परेशान क्यों किया जा रहा है… देश में सभी को मालूम है कि परिणाम क्या आने वाले हैं…ऐसे में उन्हें क्यों दौड़ाया जा रहा है… और ये औपचारिकता क्यों की जा रही है। …ऐसे में उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है…

मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खड़ा किया है… लोकतंत्र की रक्षा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं… मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भी वह जा रहे हैं और सबसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं यदि डेलिकेट उन्हें चुनते हैं तो सबसे पहले उदयपुर राष्ट्रीय चिंतन में जो फैसले हुए थे… उन्हें वह लागू करेंगे…

बाइट मलिकार्जुन खड़गे,कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी

ताजा स्थिति में इस पद के लिए अब दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी बताया जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला तय है…इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं… कांग्रेस संगठन के चुनाव में बीजेपी का हस्तक्षेप या यह कहे बयानबाजी से इस चुनाव कोई फक्र नहीं पड़ने वाला है…इसके बाद भी बयानबाजी थम नहीं रही है