‘पनौती’ पर महासंग्राम!
कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार
कांग्रेस के पूर्वमंत्री के निशाने पर सिंधिया
जयवर्धन सिंह ने सिंधिया को बताया ‘पनौती’
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
लोकेंद्र पाराशर ने कांग्रेस को बताया ‘पनौती’
कौन है किसके लिए ‘पनौती’?
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे पनौती की… जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा है… कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को पनौती बता रही है… तो वहीं बीजेपी कांग्रेस को ही पनौती बता रही है… तो आइए जानते हैं कौन है किसके लिए पनौती…
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पनौती बताया है… वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को पनौती बताया दिया… दरअसल राजधानी भोपाल के निकाय प्रतिनिधियों के सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य को निशाने पर लेते हुए कहा कि ग्वालियर में जहां हमेशा बीजेपी की सरकार बनती थी… वहां सिंधिया के बीजेपी जाने पर कांग्रेस की सरकार बनी है… कांग्रेस का महापौर बना है… सिंधिया जहां जाते हैं वहां हार तय हो जाती है… ज्योतिरादित्य सिंधिया एक पनौती हैं… और उनके रहने से बीजेपी की हार निश्चित है… कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद एक पनौती है… किसानों से युवाओं से झूठे वादे करती है… और कमलनाथ खुद कभी कहते हैं कि मैंने किया और फिर बदल जाते हैं… ऐसी कांग्रेस पार्टी खुद एक पनौती है…इसके चलते वह सरकार से भी चले गए… और इसी पर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत… कांग्रेस नेता चरितार्थ कर रहे हैं…
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का पलटवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोहिनूर हीरा है कांग्रेस पार्टी ने कदर नहीं जानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहरीहै जिन्होंने हीरे की परख कर ली
कांग्रेस पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के दिए हुए बयान
ग्वालियर की पनौती पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का पलटवार
पंचायत मंत्री ने कहा
तभी तो कांग्रेस कीआज ये स्थिति है
हीरे में और पनोतीमें फर्क नहीं कर रहे हैं .
तभी कांग्रेस की ऐसी हालत है
कांग्रेस गर्त में जाति जा रही हैl
जो हीरा है वही रहेगा चाहे वह कांग्रेस में था तब भी हीरा था आज भारतीय जनता पार्टी में है तब भी हीरा है क्षेत्र की जनता के लिए सिंधिया जी कोहिनूर हीरे से कम नहीं है और
कांग्रेस में हीरे की कदर नहीं जानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी जौहरी है जिन्होंने हीरे की परख जानी और आज भारतीय जनता पार्टी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख नेताओं में से एक हैं।