सर्वे को लेकर आमने- सामने सरकार और विपक्ष, मदरसों का 80 फीसदी सर्वे पूरा | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

अंतिम चरण में मदरसा सर्वे!

सर्वे को लेकर आमने- सामने सरकार और विपक्ष

मदरसों का 80 फीसदी सर्वे पूरा!

मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे!

दूसरे नंबर पर बिजनौर, 15 नवंबर तक सौंपी जाएगी

UP में मदरसा सर्वे अपने अंतिम चरण में है… 20 अक्टूबर तक सर्वे पूरा कर लिया जाएगा…. अभी 80 फीसदी सर्वे कर लिया गया है… मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित मिले हैं… यहां ऐसे मदरसों की संख्या 585 है… सर्वे रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन के पास जमा करा दी जाएगी…. जिस पर सरकार एक्शन लेगी…तो आइए शुरु करते हैं… जांच की आंच

यूपी में मदरसा सर्वे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी जारी है…. विपक्ष सरकार पर सर्वे को लेकर हमलावर है…. वहीं, सरकार का कहना है कि यह सर्वे मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बनाने और यहां पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है…. अब मदरसों का 80 फीसदी सर्वे पूरा किए जाने की बात कही जा रही है… बाकी का काम 20 अक्टूबर तक खत्म किए जाने का दावा किया जा रहा है… कुल 6502 मदरसे चिन्हित किए गए जो गैर मान्यता प्राप्त निकले… यूपी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को कहा था कि मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट 15 नवंबर तक सभी जिलों के डीएम को सरकार के पास भेजनी होगी… मंत्री ने समय पर रिपोर्ट दिए जाने के सख्त निर्देश दिए थे… वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम ने भी कहा था कि जिन मदरसों में गलत गतिविधियां चलती पाई गई हैं…. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा… बताया गया है कि सर्वे में 6502 मदरसे चिन्हित किए गए हैं… इनमें से 5200 मदरसों का सर्वे पूरा किया जा चुका है…. बचा हुआ सर्वे कार्य 20 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा…. सर्वे टीम ने अब तक क्या पाया है…आइए ग्राफिक्स के माध्यम से जानते हैं…    

सर्वे टीम ने क्या पाया?

मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे

मुरादाबाद में मदरसों की संख्या 585 है

दूसरे नंबर पर है बिजनौर

बिजनौर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 450 है

तीसरे नंबर पर बस्ती का नाम है

बस्ती में 401 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं

गोंडा में 281

देवरिया में 270

सहारनपुर में 258

शामली में 244

संत कबीर नगर में 240

मुजफ्फरनगर में 222

सिद्धार्थनगर में 185.

यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कार्य 10 सितंबर को शुरू किया गया था… पहले 5 अक्टूबर को सर्वे रोक दिया था…. फिर अंतिम तारीक बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई…. अब सर्वे टीम 20 अक्टूबर तक अपना काम खत्म करके 31 अक्टूबर तक जिलों के डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी… इसके बाद सभी डीएम यह रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन के पास जमा कराएंगे….