मोदी और शाह के दौरे से चढ़ा सियासी पारा, 11 अक्टूबर को आए थे पीएम मोदी | DEBATE |
दौरे पर सियासत!
एमपी पर है दिल्ली की नजर
मोदी और शाह के दौरे से चढ़ा सियासी पारा
एमपी में 2023 में होने हैं विधानसभा के चुनाव
बीजेपी के बड़े नेताओं का लगातार हो रहा है एमपी दौरा
11 अक्टूबर को आए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने किया था महाकाल लोक का लोकार्पण
16 अक्टूबर को भोपाल ग्वालियर दौरे पर रहे अमित शाह
मोदी ही विधानसभा चुनाव में चेहरा
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में लगभग एक साल का समय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के एक के बाद एक दौरे ने राज्य का ध्यान राष्ट्रीय पटल पर खींचा है…साथ ही प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ा दिया है… अगस्त और सितंबर और अक्टूबर में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री एमपी आए…इसके बाद सियासी हलचल राज्य में तेज हो गई है…इस पर किस तरह बयानबाजी हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…
मध्य प्रदेश में हल्की सर्द हवाओं के बीच सियासी गरमाहट महसूस की जा रही है… दरअसल अगले साल विधानसभा चुनाव होना हैं…और हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहने वाली बीजेपी ने इस बार भी कांग्रेस को तैयारियों पछाडते हुए चुनावी आगाज की दिया है…अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनावों को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के खेमों में मंथन और बदलाव के दौर चल रहे हैं…मोदी और शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन के नेता भी राज्य का दौरा कर रहे हैं… राजीनीतिक पंडितों का दावा है कि बीजेपी की तरफ से चुनावी बिगुल शुरू करने का यह एक तरीका है…पार्टी अपने उदेश्य पर चलते हुए एमपी के महत्व से अवगत है…वहीं कांग्रेस भी कमलनाथ के चेहरे पर प्रदेश में फिर से वापसी का ख्वाब देख रही है…बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से हार गई थी लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से सत्ता में लौट आई … ग्वालियर में एक सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पर भरोसा कर अगले चुनाव में भाजपा को ही जिताना है। अमित शाह ने कहा कि एक बार कांग्रेस सरकार को भुगत कर देख लिया है, फिर से चुनाव होने वाले है गलती मत करना। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 2018 का विधानसभा चुनाव भाजपा को कांग्रेस के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था।
कांग्रेस नेताओं का कहना है देश में बेरोजगारी,महंगाई और भूखमरी बढ़ती जा रही है…वहीं बीजेपी चुनावी तैयारी में जुटी हुई है…जनहित के मुद्दों को दरकिनार किया जा रहा है…
मप्र विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है…पीएम मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का लोकर्पण किया…केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने भोपाल और ग्वालियर में कार्यक्रमों में शामिल हुए..बीजेपी विकास की राजनीति करती है…
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने वाले हैं, लेकिन भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है… कहा जा रहा है कि अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा चुनावी तैयारियों के तहत जनता के बीच जाने और विकास कार्यों की सौगात देने से जोड़कर देखा जा रहा है…