सीबीआई की पूछताछ आप का प्रदर्शन, कहा गुजरात चुनाव तक ‘सिसोदिया’ को जेल में रखेंगे | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

सीबीआई की पूछताछ…आप का प्रदर्शन!

CBI कार्यालय में सिसोदिया’… धरने पर आप नेता!

सीबीआई की पूछताछ पर केजरीवाल का बयान

कहा-गुजरात चुनाव तक सिसोदिया को जेल में रखेंगे

बीजेपी का वार… भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया!  

आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को कार्यालय बुलाकर पूछताछ की…सिसोदिया भी लाव-लश्कर के साथ सीबीआई कार्यलय पहुंचे… जिसपर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा- ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया है…        

_ दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया  को पूछताछ के लिए तलब किया है… मामले में पूछताछ के लिए सिसोदिया सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं… इधर सीबीआई पुछकाछ कर रही थी… और और उधर सीबीआई दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी विरोध-प्रदर्शन कर रही थी…ऐसे में सवाल यह है कि जब सिसोदिया कट्टर इमानदार बताए जाते है… तो आम आदमी पार्टी में इतनी बेचैनी क्यूं… पूछताछ होने दिजिए… सच सामने आ ही जाएगा…

एक तरफ सीबीआई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी… वहीं सीबीआई दफ्तर के बाहर आप आदमी पार्टी के नेता विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे… इतना ही नहीं आप नेता संजय सिंह, विधायक आतिशी, दुर्गेश पाठक और गोपाल राय उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई ऑफिस के पास धरने पर बैठ गए… पहले पुलिस ने उन्हें समझाने की केशिश की… लेकिन आप नेता समझने को तैयार नहीं थे… ऐसे में उन्हें हिरासत में ले लिया गया…

मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें”

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सिसोदिया आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर के लिए खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले… इस दौरान रोड पर रैली जैसा नजारा देखने को मिला… इस पर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा है… भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर खुली कार में नारे लगा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया है…

https://youtu.be/LoV0AqoPorE