कवर्धा जिले में सूरजपुरा से ढोरली जाने वाला मार्ग बाधित है… जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है… पंचायत की उदासीन रवैये स्थाई रूप से भी सुविधा नहीं मिल पा रही… जिससे स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं… लेकिन इन दिनों बारिश की वजह से रोड और भी खराब हो जाने के कारण किसानों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है… वहीं स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से जल्द ही सड़क निर्माण की गुहार लगाई है… तो आइए शुरु करते हैं… जनमुद्दा….
कवर्धा जिले के विकासखंड लोहारा ब्लॉक के ग्राम सूरजपुरा से ढोरली जाने वाला मार्ग खस्ताहाल हो चुका है… कीचड़ ने लोगों की और भी मुश्किलें बढ़ा दी है… पंचायत की उदासीन रवैया के चलते लोगों को आवागमन के लिए स्थाई रूप से भी सुविधा नहीं मिल पा रही… जिससे स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं…..आपको बता दें कि ग्राम सूरजपुरा से ढोरली जाने वाला मार्ग खराब होने के कारण लोग परेशान हैं… आवागमन पूरी तरह बाधित हो रही है… क्षेत्र के लोग कृषि पर ही निर्भर करते हैं… और उसी मार्ग से खेत की जुताई, फसलों की कटाई मिसाई के लिए ट्रैक्टर थ्रेसर और अन्य कृषि सामग्री को लेकर जाना पड़ता है… लेकिन इन दिनों बारिश की वजह से रोड और भी खराब हो जाने के कारण… किसानों को समस्याओं के अंगारों से गुजरना पड़ रहा है… वहीं स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से जल्द ही सड़क निर्माण की गुहार लगाई है…