खड़गे बने कांग्रेस के नए आलाकमान
थरूर को करीब 7 हजार वोट से हराया
राहुल बोले- अब मेरा रोल भी खड़गे ही तय करेंगे
G-23 की हार…गांधी परिवार की जीत!
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे… कांग्रेस के नए अध्यक्ष के बारे में…जो खड़गे के रुप में गैर–गांधी के रुप में बताए जा रहे हैं… वैसे खड़गे किकने गैर-गांधी होगें… हम इसी मुददे करेंगे चर्चा…तो आइए शुरु करते हैं… खड़गे द बॉस
कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद नया अध्यक्ष मिल गया है। चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को करीब सात हजार वोट से हरा दिया है… आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, खड़गे को 7 हजार 897 वोट मिले। वहीं, शशि थरूर को एक हजार 72 वोट ही मिल सके… 416 वोट रिजेक्ट कर दिए गए… हालांकि, वोटों की गिनती के बीच ही राहुल गांधी ने बता दिया था कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा… भारत जोड़ो यात्रा पर निकले आंध्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा था- अब मेरा रोल भी खड़गे जी ही तय करेंगे… पहले आप राहुल जी को सुने…
इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाला 65वें नेता बन गए हैं… वे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता हैं… बाबू जगजीवनराम कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित नेता थे… आजादी के बाद 75 साल में से 42 साल तक पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास रही… वहीं, 33 साल पार्टी अध्यक्ष की बागडोर गांधी परिवार से अलग नेताओं के पास रही… कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार साल 1998 में वोटिंग हुई थी… तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे… सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए… सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद से गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली… इस बार राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का फैसला लिया गया था… कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार साल 1998 में वोटिंग हुई थी… तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे… सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए… सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद से गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली… इस बार राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का फैसला लिया गया था…