रिहायशी इलाकों में धंस रही है जमीन, जा सकती है मासूमों की जान | JAN MUDDA

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

रिहायशी इलाकों में धंस रही है जमीन

आंगनबाड़ी के सामने धंसी थी जमीन

जा सकती है मासूमों की जान

कोयलांचल भटगांव के लोग भयभीत

रिहायशी इलाके के नीचे है कोयला खदान

आज इस कार्यक्रम में… हम बात करेंगे सुरजपुर के उस रिहायशी इलाके की…जो खदान के उपर बसा है… और अब यह रिहायशी इलाका धंसने लगा है… जिससे लोग दहशत में आ गए है…ये लोग एचईसीएल प्रबंधन से लेकर प्रशासन को यह बात बता चुके है… लेकिन इनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है… अब ऐ लोग धपने पर है… क्या अब इलकी कोई सुनेगा… आज यही जानने की कोशिश करेंगे… तो आइए शुरु करते हैं…

छत्तीसगढ़ के कोयलांचल भटगांव के लोग भयभीत हैं…रिहायशी इलाकों की जमीन धंस रही है… बात करें नगर पंचायत बटगांव के वार्ड क्रमांक-8 की तो कुछ दिनों पूर्व आंगनवाड़ी के सामने की जमीन धंसी थी…जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में गए…आंगनवाड़ी केंद्र बंद पड़े हैं… उसमें पढ़ने वाले छात्र और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वहां जाने से डरते हैं… दरअसल इस रिहायशी इलाके के नीचे कोयले का खदान है…खदान बंद करने से पहले कोयला खनन करने वाली कंपनी को रिहायशी इलाके में रहने वाले लोगों को मुआवजा देना पड़ता है…लेकिन एसईसीएल इस तरफ ध्यान नहीं दे रही… अब यहां की जमीन भी धंसने लगी है… लेकिन किसी का भी ध्यान इधर नहीं है… दहशत में जी रहे लोग अपनी व्यथा सुनाने के लिए 5 दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं…