केजरीवाल ने केंद्र से की अपील
कहा- नोट पर हो गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर
‘अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति’
केजरीवाल के बयान पर मनोज तिवारी का तंज
कहा- वोट के लिए कर रहे हैं धर्म का ढोंग
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस बयान की जिसमें उन्होंने भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापने की बात कही है… जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है यह केजरीवाल का वोट के लिए ढ़ोंग कर रहे है… आज इसी मुददे पर करेंगे चर्चा…
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाई जाए। नोट के एक तरफ ‘गांधी जी’ की तस्वीर को बरकरार रखते हुए दूसरी तरफ उन्होंने ‘लक्ष्मी-गणेश’ की तस्वीर लगाने की मांग करते हुए कहा है कि इससे उनका आशीर्वाद मिलेगा और देश की तरक्की होगी… अरविंद केजरीवाल की इस मांग को गुजरात चुनाव से जोड़कर देखते हुए मुसलमानों की नाराजगी को लेकर भी अटकलें लगाईं जा रही हैं… हालांकि, दिल्ली के सीएम ने मुस्लिम देश इंडोनेशिया का उदाहरण देकर पहले ही इस पर जवाब देने की कोशिश की है… वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने इसे हास्यास्पद बताते हुए इसे वोट के लिए धर्म का ढोंग कहा है…