पीडब्ल्यूडी को सड़क सुधारने के निर्देश, जर्जर सड़क सीएम ने जताई नाराजगी | DEBATE |
MP में सड़क पर सियासत
जर्जर सड़क,सीएम ने जताई नाराजगी
पीडब्ल्यूडी को सड़क सुधारने के निर्देश
कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ी जंग
राजधानी की सड़कों पर गड्ढे
गड्ढे में सियासत
शहर सरकार को विपक्ष ने घेरा
राजधानी भोपाल की सड़कों के गड्ढों से एक बार फिर सियासत गरमा गई है… गड्ढों में गायब हो चुकी सड़कों को लेकर विपक्ष शहर सरकार को घेरने के मूड में आ गया है…लेकिन इससे पहले सीएम शिवराज सड़क पर उतर आए…उन्होंने मंगलवार रात को भोपाल की सड़कों का जायजा लिया…इस दौरान सड़कों की जर्जर हालत देख नाराजगी जताई…उन्होंने जर्जर हो चुकी सड़कों को लेकर बुधवार सुबह सात बजे पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई.. जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों पर नाराजगी जाहिर की…साथ ही जल्द से जल्द मरम्मत के निर्देश देते हुए उन्होंने रेस्टोरेशन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने को कहा…दरअसल मुख्यमंत्री जब सड़कों पर उतरे तो उनका सच से सामना हुआ। वह इतना भड़क गए कि सुबह-सुबह बैठक बुला ली। उन्होंने अफसरों पर बरसते हुए कहा कि राजधानी की यह हालत है तो बाकी जगह क्या होगा? शिवराज ने कहा कि वे मंगलवार रात को भोपाल की सड़कों पर निकले थे। हमीदिया रोड से शाहजहांनाबाद होते हुए आए… सड़कों की इतनी दुर्गति होगी उन्होंने कल्पना नहीं थी। मध्य प्रदेश की सड़कों का आलम यह है कि… मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद सुबह की समीक्षा बैठक में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चेतावनी दे दी कि… 15 दिनों में राजधानी की सड़कें सुधर जानी चाहिए… वहीं अब इस पर जमकर सियासत भी हो रही है… मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आनन-फानन में नगर निगम में बैठक का आयोजन किया गया… और महापौर मालती राय ने अधिकारियों को सड़कों के मरम्मत के निर्देश दिए… हालांकि मुख्यमंत्री ने 15 दिन का समय सीमा रखा है… लेकिन महापौर मालती राय का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 दिसंबर तक का समय दिया है और 30 दिसंबर तक शहर की सड़कों की मरम्मत हो जाएगी….वहीं कांग्रेस इस मसले पर
आक्रामक हो गई है… और बीजेपी सरकार पर 18 सालों तक इसी तरह जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है…