पंजाब में पराली दिल्ली में प्रदूषण, पराली का वार प्रदूषण की भरमार | SPECIAL REPORT |

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

पंजाब में पराली दिल्ली में प्रदूषण, पराली का वार प्रदूषण की भरमार | SPECIAL REPORT |

https://youtu.be/xxb7RztNgvU

पंजाब में पराली…दिल्ली में प्रदूषण!

पराली जलाना मजबूरी, प्रदूषण से कैसे हो दूरी?

दिल्ली में प्रदूषण…पंजाब ज़िम्मेदार!

पराली का वार…प्रदूषण की भरमार!

पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला लगातार जारी है…. इस कारण दिल्ली की आबोहवा  खराब होती जा रही है अगर दिवाली की रात की बात करें तो पंजाब में सबसे ज्यादा एक हजार से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए हैं, वहीं अब तक पंजाब में 5 हजार से अधिक पराली जलाने के मामले मिल चुके हैं. हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार दिवाली के दिन 16.4 प्रतिशत कम एक्यूआई दर्ज की गई है… इस दिवाली पर पंजाब में 1019 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं… वहीं पर हरियाणा में 250 और उत्तर प्रदेश में 215 मामले मिले हैं… अगले हफ्ते तक बरसात का अनुमान नहीं है…. इस कारण 15 नवंबर तक हवा की गुणवत्ता ठीक होने के कोई आसार नहीं है…. पंजाब पटियाला के किसानों का साफ तौर पर कहना है कि पराली जलाने के सिवाय उनके पास कोई भी हल नहीं है…. उन्होंने कहा कि सरकार दावे तो कर रही है कि मशीनें पर सब्सिडी और दूसरी सहायता किसानों को मिल रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है… किसानों का साफ तौर पर कहना है कि अगर सरकार पराली न जलाने के लिए सहूलियत दे तो वह पराली नहीं जलाएंगे लेकिन जब सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है तो उन्हें पराली मजबूरी में जलानी पड़ रही है…. पराली जलाने को लेकर पंजाब और दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है… जहां दिल्ली के नेता बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर पंजाब को कसूरवार ठहरा रहे हैं तो वहीं आप सरकार पर भी सियासी हमला बोल रहे हैं… पंजाब सरकार आंकड़ों को दिखाकर यह जुटाने में जुटी हुई है कि इस बार राज्य में वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ है….