बीजेपी में कोर कमेटी की बैठकों का दौर, पदाधिकारियों के साथ भी मंथन कर रहे कमलनाथ | DEBATE |
मिशन 2023 की तैयारी
बीजेपी-कांग्रेस में बैठकों का दौर
बीजेपी में कोर कमेटी की बैठकों का दौर
केंद्रीय नेतृत्व ने संभाली चुनाव की कमान
राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री करेंगे प्रदेश का दौरा
शिव प्रकाश हैं बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री
कमलनाथ ने भी बढ़ाए अपने दौरे
कांग्रेस विधायकों के साथ लगातार कर रहे बैठक
पदाधिकारियों के साथ भी मंथन कर रहे कमलनाथ
मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है और ऐसे में दोनों ही पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं और अलग-अलग वर्गों के साथ और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनाई जा रही है…जहां बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है तो वहीं कांग्रेस में कमलनाथ भी लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठकर कर रहे हैं…बीजेपी की ओर से केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है…देखिए पूरी रिपोर्ट
बीजेपी मिशन 2023 के लिए तैयारी में जुट गई है.. इसे लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग जिलों की कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित की जा रही हैं… आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाने के साथ ही 2018 के विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर भी फोकस किया है…वहीं विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी कहीं ना कहीं सीधे तौर पर केंद्रीय नेतृत्व में अपने हाथ में ले ली है और अब इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश मध्य प्रदेश के सभी संभागों का दौरा करेंगे.. और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव के रणनीति तय करेंगे…
वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है ..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं…भोपाल में अपने निवास पर भी पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ समय समय पर बैठक कर चुनावी रणनीति बनाते हुए 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा भी करते हैं।
2018 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी अप किसी भी तरीके से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है…और इसी के चलते अब विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी खुद बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने संभाल ली है… अब देखना होगा कि बीजेपी 2023 में क्या कमाल दिखाती है…या कमलनाथ ..कमल को पीछे छोड़ फिर सत्ता में लौटेंगे