बाढ़ ने किया हाल बेहाल, जिम्मेदारों तक पहुंचाई अपनी आवाज | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

बाढ़ ने किया हाल बेहाल

पानी में बहे सड़कें और पुल

लाखों लोगों को हो रही परेशानी

जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण

जिम्मेदारों तक पहुंचाई अपनी आवाज

नहीं हो रही कोई सुनवाई

भीषण बाढ़ कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी..बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी सड़कों और पुलों की स्थिति दयनीय बनी हुई है..जिससे लाखों की आबादी को आवागमन में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है..तो आइए चर्चा करेंगे बलरामपुर में बाढ़ से दुश्वार हुए हालातों की…

जनपद बलरामपुर में बीते दिनों आई भीषण बाढ़ का असर अब भी देखने को मिल रहा है । बाढ़ का पानी उतरने के बाद सड़कों और पुल पुलिया की हालत दयनीय हो गई है। कई जगहों पर पीडब्ल्यूडी की सड़कें,पुल और एप्रोच मार्ग बाढ़ के पानी में बह कर समाप्त हो चुके हैं ..इससे लाखों की आबादी को आवागमन में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है ..बताते चले कि पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ ने फसलों के साथ-साथ सडकों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है..हाशिमपारा से महुआ धनी मार्ग पर बने पुल औऱ एप्रोच मार्ग के बह जाने से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं । बड़े वाहनों का आगमन पूरी तरह से बंद है । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के उदासीन रवैये से लोगों की परेशानियों का हल नहीं हो पा रहा है.. इस पुलिया के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों ने कई बार की है मगर लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है ।