खस्ताहाल सड़कों से जूझते ग्रामीण
पैदल चल पाना भी बड़ी चुनौती
वाहनों का निकलना हुआ मुश्किल
सवालों से बचते नजर आए सरपंच
चुनाव के बाद से नहीं दिखीं विधायक
ग्रामीण परेशान,कोई नहीं दे रहा ध्यान
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत गणेशपुर की सड़कों की हालत बद से बदतर है..बारिश के दिनों में गाड़ियां निकलना तो दूर..पैदल चल पाना भी मुश्किल हो जाता है..तमाम परेशानियों हैं लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती..क्या वजह है इस लापरवाह रवैये के पीछे, जानने की कोशिश करेंगे जनमुद्दा में….
ग्राम पंचायत गणेशपुर में सड़कें अपनी बदहाली पर आँसू बहा रही हैं,,,सरपंच से आवागमन और सड़कों की दुर्दशा पर सवाल पूछा तो वह सवालों से बचते नजर आए..यहां हालात बद से बदतर हैं, वहां जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं..सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है..अब ऐसे में देखना होगा कि ग्रामीणों को सड़क कब और कैसे मिल पाएगी..