आप पर एक और घोटाले’ का आरोप, मजदूरों’ के फंड से 143 करोड़ का ‘घोटाला | SPECIAL PROGRAME |
आप’ पर एक और ‘घोटाले’ का आरोप
2लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का मामला
‘मजदूरों’ के ‘फंड’ से 143 करोड़ का ‘घोटाला’
बीजेपी ने किया प्रेस कॉफ्रेंस
कहा- केजरीवाल के ‘नियत’ में ‘खोट’
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर एक और घोटाले का आरोप लगा है… बीजेपी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मजदूरों की मदद के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है… बीजेपी का कहना है कि राजधानी में दो लाख फर्जी निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है… बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नियत में ही खोट है… अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में एक्साइज प्रदूषण हुआ था… इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से आम आदमी पार्टी ने ठग लिया था… इसी बीच आज श्रमिकों के ऊपर हुए सबसे बड़े करप्शन का आज खुलासा हुआ है… संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान फर्जीवाड़ा कर 2018 से 2021 के बीच में करीब 10 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है… जिसमें करीब 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और इनके नाम पर पैसा उठाया जा रहा है… अभी जांच जारी है…
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी दिल्ली सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, जो व्यक्ति इतने सारे लोक लुभावन वादे कर मजदूरों का हक छीन सकता है, वह दिल्ली का कितना बड़ा शत्रु है, यह बताने की जरूरत नहीं है… इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने मजदूरों के फंड से 143 करोड़ का घोटाला किया था और पार्टी के काम में लगा दिया था… जो व्यक्ति अपने प्रदेश को प्रदूषण में घुटता छोड़ सकता है, बस 2 घंटे के लिए प्रेस वार्ता करने के लिए आता है, वह दिल्ली की चिंता नहीं कर रहा है, वह बस चुनावी दौरे पर है…