युवाओं के भरोसे मिशन-2023, कांग्रेस भी कर रही प्रशिक्षण देने की तैयारी | DEBATE |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

युवाओं के भरोसे मिशन-2023

बीजेपी—कांग्रेस दोनों की युवाओं पर नजर

युवा वोटरों पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर

विपक्ष के निशाने पर शिवराज सरकार

यूथ वोटर पर BJP-कांग्रेस की नजर

बीजेपी दे रही पार्टी के युवाओं को प्रशिक्षण

भाजपा युवा मोर्चा का भी 2 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

सिवनी में प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण वर्ग

कांग्रेस भी कर रही प्रशिक्षण देने की तैयारी

पीसीसी में युवा कांग्रेस बैठक

यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो का नारा

घर घर पहुंचेगा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दोनों प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी हो या कांग्रेस की युवा वोट बैंक पर नजर है…बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं…दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने सबक लिया है..ऐसे में बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है..पिछले दिनों जहां बीजेपी नेताओं का प्रशिक्षण शिविर मांडू में आयोजित किया गया तो.. वहीं अब भारतीय जनता युवा मोर्चा का भी 2 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 5 से 6 नंबवर तक सिवनी में आयोजित किया जा रहा है…जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति का प्रशिक्षण दिया जाएगा… तो वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है… कांग्रेस भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी में है…देखिए पूरी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है…चुनाव में अभी वक्त है.. लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासी अखाड़ेबाजी तेज हो चली है… सत्ता में भाजपा है और शिवराज के नेतृत्व में सरकार चल रही है… सरकार युवाओं को लुभाने के लिए रोजगार को खासी अहमियत देने की कोशिश कर रही है… बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मांडू में 7 से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया गया…जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया गया था…और सांसद,विधायकों के साथ ही जिला अध्यक्षों की भी जिम्मेदारी तय की गई…और अब सिवनी में युवा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है…जिसमें माना जा रहा है…युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लक्ष्य के साथ जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है…युवाओं

को पार्टी से जोड़ने की…दरअसल मध्यप्रदेश में युवा मतदाता ही कहीं ना कहीं सरकार का फैसला करते हैं…ऐसे में बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस अब युवाओं पर ही है…और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी युवाओं को भी मौका दे सकती है। 

ऐसा नहीं है कि सिर्फ बीजेपी की नजर ही युवा मतदाताओं पर हो… कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है…कांग्रेस भी अपने युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम कर रही है…जिसका काम भी 28 हजार बूथों पर शुरु हो गया है…जिसमें 107 विधानसभा सीटें शामिल हैं…और कांग्रेस का दावा है कि…आने वाले तीन महीने के अंदर प्रदेश के 65 हजार बूथों पर युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा…और 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को कांग्रेस टिकिट देने की भी तैयारी में है।